नई दिल्ली: नरेला के भोरगढ़ में निगम के अधिकारियों का कान पकड़कर स्थानीय लोगों से माफी मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने बीजेपी शासन के ऊपर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों से निगम के अंदर बीजेपी की सरकार है. जिसकी वजह से निगम लगातार भ्रष्टाचार के गड्ढे में डूबती जा रही है.
निगम अधिकारियों की वीडियो वायरल
नरेला में निगम अधिकारियों के माफी मांगने वाले वीडियो के बाद निगम की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. हालांकि इस वीडियो के सामने आने पर भ्रष्टाचार के मामले में निगम के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन निगम पहले ही आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के मामले में निगम बुरी तरह से अब घिरता जा रहा है.
'निगम पर 12 साल से बीजेपी शासन'
इस मुद्दे पर बातचीत के दौरान नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने बीजेपी के शासन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 12 साल से बीजेपी का शासन होने की वजह से निगम लगातार भ्रष्टाचार के गड्ढे में डूबती जा रही है.
'बीजेपी राज में निगम की व्यवस्था पूरी तरह चरमाई'
निगम की प्रशासनिक व्यवस्था पूर्णता चरमरा गई है. निगम को साउथ एमसीडी और डीडीए से हजारों करोड रुपए की बकाया राशि वसूलनी है. जिसे निगम अभी तक नहीं वसूल पाया है. साथ ही साथ काफी सारी अन्य सरकारी एजेंसियां भी हैं. जिनसे निगम ने अपनी बकाया राशि अभी तक वसूली नहीं है. निगम की आर्थिक बदहाली का यही मुख्य कारण है.
लगातार निगम अपनी जमीनों को और सरकारी इमारतों को किराए पर दे रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी आर्थिक हालात नहीं सुधर रहे हैं. जिसके पीछे निगम में फैला भ्रष्टाचार एक अहम कारण है.
'शर्मनाक है निगम अधिकारियों की हरकत'
जिस तरह से नरेला के भोरगढ़ की घटना सामने आ रही है. कि लोगों ने निगम के अधिकारियों से कान पकड़कर माफी मंगवाई, क्योंकि अधिकारी सीलिंग के नाम पर ना सिर्फ जनता को डरा रहे थे. बल्कि पैसों की उगाही भी कर रहे थे. ये बेहद शर्मनाक है कि निगम के अधिकारी इस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं और उनके खिलाफ एक्शन लेने में निगम ने इतनी देरी की है.