नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दिल्ली सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है. इसी में से एक है हैप्पीनेस पाठ्यक्रम. छोटी क्लास से लेकर बड़ी क्लास के छात्रों को इस पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाया जा रहा है. वहीं, इस पाठ्यक्रम से बच्चों में क्या-क्या बदलाव आ रहे हैं. इसे लेकर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग लगातार सोशल मीडिया पर छात्रों के वीडियो को शेयर कर उनके अनुभव को साझा कर रहे हैं.
इस बीच डॉक्टर मुकेश कुमार ने एक वीडियो साझा किया है. 20 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है और लाइक्स और कमेंट किया है. डॉक्टर मुकेश कुमार ने लिखा कि वास्तव में हैप्पीनेस की कक्षा में क्या सिखाया जाता है. जीजीएसएस भलस्वा नंबर 1 स्कूल की इस स्टूडेंट से सुनिए. उन्होंने इस दौरान शिक्षा विभाग के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया. इस वीडियो को शिक्षा विभाग ने भी ट्वीट किया है.
आइए सुनते है छोटी उम्र में क्या कहना है इस छात्रा का
वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटी सी उम्र की यह छात्रा कितनी महत्वपूर्ण बात कर रही है. छात्रा ने कहा कि परिवार में भरोसा होना चाहिए, विश्वास होना चाहिए. साथ में प्यार भी होना चाहिए. समाज में भेदभाव बहुत है, यह नहीं होना चाहिए. किसी भी जाति में भेदभाव नहीं होना चाहिए. अमीरी और गरीबी को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MCD Election: एग्जिट पोल में AAP की सरकार, 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
इस पाठ्यक्रम से शिक्षको और छात्रों में संबंध सुधरे
हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से छात्रों और शिक्षकों को एक दूसरे से बेहतर संबंध विकसित करने में मदद मिली है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ( एससीईआरटी ) के एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है. इसके अनुसार, 95 फीसदी स्कूल प्रमुखों ने माना कि छात्रों के लिए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम की सामग्री प्रासंगिक और संबंधित है. 80 फीसदी इस बात से सहमत थे कि यह छात्रों और शिक्षकों के बीच एक दूसरे से बेहतर संबंध विकसित करने में मदद करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप