नई दिल्लीः दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्लास के ही एक बच्चे के द्वारा शिकायत करने पर पांचवी क्लास के बच्चे को बुरी तरीके से पीटा गया. इसमें छात्र घायल हो गया और उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार का आरोप है कि टीचर ने पहले बच्चे को थप्पड़ मारा और उसके बाद डंडों से कमर पर जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित परिवार ने भलस्वा डेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. (Teacher thrashed student in Mukundpur)
दरअसल, 10 वर्षीय सन्नी बेहद गरीब परिवार से हैं और उसके पिता विकलांग हैं. सन्नी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में अपनी बुआ के साथ रहता है. वह मुकंदपुर में ही दिल्ली नगर निगम स्कूल की पांचवी कक्षा का छात्र है. सन्नी हर रोज की तरह गुरुवार को भी स्कूल गया था. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि लंच के समय सन्नी का कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था. इसी बीच इसकी जानकारी आरोपी शिक्षक को मिली तो वह वहां पहुंच गए और सन्नी की जमकर पिटाई शुरू कर दी. परिजनों के मुताबिक पहले सन्नी को शिक्षक ने कई थप्पड़ मारा और उसके बाद एक डंडे से उसकी कमर पर एक के बाद एक कई बार वार किए, जिससे सन्नी का शरीर नीला पड़ गया.
फिलहाल सन्नी का बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मेडिकल कराया गया और इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ भलस्वा डेरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.