नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर तड़के स्पोर्ट्स बाइक लेकर लोगों से छीनाझपटी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लाहौरी गेट इलाके में इन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. वहां लगे सीसीटीवी में उनका चेहरा कैद हो गया. पुलिस ने इसी सीसीटीवी के सहारे बदमाशों को दबोच लिया.
बदमाशों से पूछताछ में कई खुलासे
पुलिस ने झपटमारी में इस्तेमाल होने वाली बाइक के साथ ही 15 मोबाइल भी इन आरोपियों से बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस पकड़े गए बदमाशों ने अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.
CCTV फुटेज से हुई दोनों की पहचान
जानकारी के मुताबिक 13 मई को तड़के 4:30 बजे रोहित अरोड़ा नामक युवक फतेहपुरी रेड लाइट के पास कैब का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान दो लड़के स्पोर्ट्स बाइक पर वहां आए और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवक की ओर से लाहौरी गेट पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद बदमाशों की पहचान कर ली गई.
बाइक भी की गई बरामद
सीसीटीवी से निकाली गई तस्वीर के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. आरोपियों के पास से वो बाइक भी बरामद की गई है जिस पर सवार होकर उन्होंने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था.
घर से बरामद हुए 15 मोबाइल
पूछताछ में बदमाशों की पहचान मोहम्मद अरबाज और मोहम्मद समीर के रूप में हुई है. अरबाज के खिलाफ कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में बीते साल चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कई अन्य लोगों से भी मोबाइल झपटे हैं. ये दोनों बदमाश तड़के झपटमारी के लिए निकलते थे. पुलिस ने अरबाज के घर पर छापा मारकर वहां से चोरी एवं झपटे गए 15 मोबाइल बरामद किए हैं.
![Sports bikers looters arrested in Lahori gate Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3345181_sports.jpg)