ETV Bharat / state

स्पोर्टस बाइक पर निकलते और लोगों से करते लूटपाट, 2 बदमाश गिरफ्तार - delhi police

पुलिस ने झपटमारी में इस्तेमाल होने वाली बाइक के साथ ही 15 मोबाइल भी इन आरोपियों से बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस पकड़े गए बदमाशों ने अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

स्पोर्टस बाइक पर निकलते और लोगों से करते लूटपाट, 2 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:41 PM IST

Updated : May 21, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर तड़के स्पोर्ट्स बाइक लेकर लोगों से छीनाझपटी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लाहौरी गेट इलाके में इन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. वहां लगे सीसीटीवी में उनका चेहरा कैद हो गया. पुलिस ने इसी सीसीटीवी के सहारे बदमाशों को दबोच लिया.

बदमाशों से पूछताछ में कई खुलासे
पुलिस ने झपटमारी में इस्तेमाल होने वाली बाइक के साथ ही 15 मोबाइल भी इन आरोपियों से बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस पकड़े गए बदमाशों ने अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

CCTV फुटेज से हुई दोनों की पहचान
जानकारी के मुताबिक 13 मई को तड़के 4:30 बजे रोहित अरोड़ा नामक युवक फतेहपुरी रेड लाइट के पास कैब का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान दो लड़के स्पोर्ट्स बाइक पर वहां आए और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवक की ओर से लाहौरी गेट पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद बदमाशों की पहचान कर ली गई.

बाइक भी की गई बरामद
सीसीटीवी से निकाली गई तस्वीर के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. आरोपियों के पास से वो बाइक भी बरामद की गई है जिस पर सवार होकर उन्होंने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था.

घर से बरामद हुए 15 मोबाइल
पूछताछ में बदमाशों की पहचान मोहम्मद अरबाज और मोहम्मद समीर के रूप में हुई है. अरबाज के खिलाफ कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में बीते साल चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कई अन्य लोगों से भी मोबाइल झपटे हैं. ये दोनों बदमाश तड़के झपटमारी के लिए निकलते थे. पुलिस ने अरबाज के घर पर छापा मारकर वहां से चोरी एवं झपटे गए 15 मोबाइल बरामद किए हैं.

Sports bikers looters arrested in Lahori gate Delhi
बदमाशों से बरामद किए गए चोरी के मोबाइल

नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर तड़के स्पोर्ट्स बाइक लेकर लोगों से छीनाझपटी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लाहौरी गेट इलाके में इन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. वहां लगे सीसीटीवी में उनका चेहरा कैद हो गया. पुलिस ने इसी सीसीटीवी के सहारे बदमाशों को दबोच लिया.

बदमाशों से पूछताछ में कई खुलासे
पुलिस ने झपटमारी में इस्तेमाल होने वाली बाइक के साथ ही 15 मोबाइल भी इन आरोपियों से बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस पकड़े गए बदमाशों ने अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

CCTV फुटेज से हुई दोनों की पहचान
जानकारी के मुताबिक 13 मई को तड़के 4:30 बजे रोहित अरोड़ा नामक युवक फतेहपुरी रेड लाइट के पास कैब का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान दो लड़के स्पोर्ट्स बाइक पर वहां आए और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवक की ओर से लाहौरी गेट पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद बदमाशों की पहचान कर ली गई.

बाइक भी की गई बरामद
सीसीटीवी से निकाली गई तस्वीर के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. आरोपियों के पास से वो बाइक भी बरामद की गई है जिस पर सवार होकर उन्होंने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था.

घर से बरामद हुए 15 मोबाइल
पूछताछ में बदमाशों की पहचान मोहम्मद अरबाज और मोहम्मद समीर के रूप में हुई है. अरबाज के खिलाफ कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में बीते साल चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कई अन्य लोगों से भी मोबाइल झपटे हैं. ये दोनों बदमाश तड़के झपटमारी के लिए निकलते थे. पुलिस ने अरबाज के घर पर छापा मारकर वहां से चोरी एवं झपटे गए 15 मोबाइल बरामद किए हैं.

Sports bikers looters arrested in Lahori gate Delhi
बदमाशों से बरामद किए गए चोरी के मोबाइल
Intro:नई दिल्ली उत्तरी जिला
दिल्ली की सड़कों पर तड़के स्पोर्ट्स बाइक लेकर दो बदमाश निकलते एवं लोगों से मोबाइल झपटते. लाहौरी गेट इलाके में भी उन्होंने वारदात की लेकिन यहां लगे सीसीटीवी में उनका चेहरा कैद हो गया. इसकी मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. झपटमारी में इस्तेमाल बाइक के साथ ही 15 मोबाइल भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किए हैं. इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.



Body:जानकारी के अनुसार बीते 13 मई को तड़के 4:30 बजे रोहित अरोड़ा नामक युवक फतेहपुरी रेड लाइट के समीप कैब का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान दो लड़के स्पोर्ट्स बाइक पर वहां आए और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. इसकी जानकारी मिलने पर लाहौरी गेट पुलिस ने झपटमारी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली.



सीसीटीवी की मदद से हुए गिरफ्तार
इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर पुलिस को मिल गई. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसी बाइक पर सवार बदमाशों ने उससे मोबाइल छीना था. पुलिस टीम ने यह तस्वीर आसपास में कई लोगों को दिखाई. हाल ही में इस फोटो की मदद से पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. आरोपियों के पास से वह बाइक भी बरामद हो गई जिस पर सवार होकर उन्होंने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था.






Conclusion:घर से बरामद हुए 15 मोबाइल
पूछताछ में इनकी पहचान मोहम्मद अरबाज और मोहम्मद समीर के रूप में की गई. अरबाज के खिलाफ कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में बीते वर्ष चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कई अन्य लोगों से भी मोबाइल झपटे हैं. वह तड़के झपटमारी के लिए निकलते थे. इस जानकारी पर पुलिस ने अरबाज के घर पर छापा मारकर वहां से चोरी एवं झपटे गए 15 मोबाइल बरामद किए.
Last Updated : May 21, 2019, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.