नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तेज रफ्तार कार ने पहले बच्ची फिर गैस सिलेंडर से भरे रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो लोग घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, टक्कर के बाद कार रुक गई तो लोगों ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. अब इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.
सीसीटीवी फुटेज में एक नाबालिग को कार चलाते हुए देखा गया है. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि नाबालिग लड़के के काबू से बाहर हो गया और दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक छह साल की बच्ची भी शामिल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि कार की टक्कर से सिलिंडर ले जा रहा रिक्शा चालक राम कुमार और छह साल की बच्ची घायल हो गई है. वहीं, पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गए नाबालिग कार चालक को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्वरूप नगर से लापता 9 वर्षीय बच्ची की हत्या का अंदेशा, नहर में तलाश रही पुलिस
डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जांच में चालक की उम्र 17 साल पाई गई है. वह सिंगलपुर गांव का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस ने वाहन मालिक को नोटिस देकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा शालीमार बाग थाना पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट एवं अन्य संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : राजौरी गार्डन में रोड रेज़ में एक शख्स की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार