नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने राजेश बवाना गैंग के एक हथियारबंद बदमाश को गिरफ्तार किया है. चोरी, डकैती और हत्या जैसे मामलों में वांटेड इस बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के बाद तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन "पैंथर-क्लॉ" के तहत स्पेशल स्टाफ की एक टीम रोहिणी जिले में जघन्य एवं संगठित अपराधों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार काम कर रही थी. इस दौरान टीम को बेगमपुर थाना इलाके में एक हथियारबंद बदमाश के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की गई.
सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-24 की रेड लाइट के पास जाल बिछाया. टीम ने ट्रैप लगाकर इस बदमाश को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 26 साल के अंकित के रूप में हुई है, जो बाजितपुर गांव का रहने वाला है. जिले के डीसीपी ने बताया कि लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो राजेश बवाना गिरोह के लिए काम करता है और हत्या, डकैती और वाहन चोरी के मामलों में भी वांछित था. यह जेल में गैंगस्टर राजेश बवाना के संपर्क में आया और उसके लिए काम करना शुरू कर दिया. अंकित पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया. पुलिस ने अंकित को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपने सहयोगी से मिलने के लिए आया था.
ये भी पढ़ें : हर्ष विहार इलाके में बेड के अंदर मिली थी महिला की लाश, पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई