नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी सेक्टर 24 में रविवार की रात स्पेशल सेल पुलिस ने एनकाउंटर कर दो बदमाशों को गोली मार कर घायल किया. बता दें कि पुलिस को पहले से दोनों बदमाशों के आने का इनपुट था. जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर 24 के पास ट्रैप लगा कर बदमाशों का इंतजार करने लगे.
पुलिस ने मारी बदमाशों के पैस में गोली
दरअसल बदमाशों के आने के बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जाहां उनका इलाज चल रहा है.
बदमाशों पर पहले से है कई मामले दर्ज
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान आकाश और कर्ण के रूप में की है. अकाश 22 साल का है और मंगोलपुरी का रहने वाला है, इसके खिलाफ पहले स्नेचिंग समेत 17 लूटपाट के मामले दर्ज हैं और यह राजधानी में आर्म्स एक्ट का आरोपी भी है. वहीं दूसरा आरोपी करण रोहिणी का ही रहने वाला है और इसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है और करण के खिलाफ पहले से ही दिल्ली पुलिस ने 25 मामले दर्ज कर रखे हैं.
बहरहाल दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.