नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन को फिर से बढ़ाकर 4 मई से 17 तक कर दिया गया है. 40 दिनों के दो लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने तीसरे लॉकडाउन में कुछ छूट के पैमाने तय किये है. इस छूट के तहत सरकार ने ग्रीन और ऑरेंन्ज के अलावा रेड जोन में शराब की दुकानें खोलने को मंजूरी दी है.
बिक्री को लेकर तैयारियां शुरू
दुकान खोलने के हुए आदेश के बाद वाइन शॉप्स के बाहर सोमवार को ग्राहकों के आने की तैयारियां शुरू होगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोमवार सुबह भारी मात्रा में लोग यहां पहुंचेंगे, जिसको देखते हुए रात को ही उचित दूरी के लिए गोले बना दिए गए हैं, जिसमें दूरी बना कर ही लोग खड़े होंगे और सभी शराब की बिक्री शुरू होगी.
शासन हुआ सतर्क
सरकार के इस फैसले के बाद सोमवार से दिल्ली में 450 शराब की दुकानें खुलेंगी. ये वो दुकानें है जो कंटेनमेंट जोन में नहीं आती हैं. बुराड़ी इलाके के संत नगर स्थित शराब की दुकान भी उन्हीं दुकानों में एक है. जिनको सरकार के जरिये खोलने की अनुमति दी गई. उम्मीद लगाई जा रही है की कई दिनों बाद शराब की दुकान खोलने की वजह से सोमवार सुबह भारी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचेंगे जिसके लिए शासन सतर्क नजर आ रहा है.
दुकान खोलने के फैसले का विरोध
कई स्थानीय लोगों ने इस फैसले का विरोध किया और उनका कहना है कि शराब की दुकान खोलने की वजह से लोगों की भीड़ बढ़ेगी और यहां पर जब भीड़ बेकाबू होगी तो लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग दोनों की ही खुले तौर पर धज्जियां उड़ती हुई दिखाई देंगी. प्रशासन के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती होगी कि किस तरीके से वह भीड़ को नियंत्रण में रखकर शराब की बिक्री होने देते हैं.
अब लोकल पुलिस और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी कि शराब की दुकानों पर खरीदारी करने पहुंचे लोगों को कैसे नियंत्रण में रखा जाए क्योंकि सोमवार सुबह भारी संख्या में लोगों के आने की आशंका जताई जा रही हैं.