नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातार अपील कर रहा है. वहीं कुछ समाजसेवी भी कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रहे है और मास्क वितरण के साथ ही सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य
शनिवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी में कुछ समाजसेवियों ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से लोगों को मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने आजादपुर मंडी के गेट पर ही मास्क देकर एंट्री करने की हिदायत दी. साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील भी की.