नई दिल्ली: महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चौथे चरण की भी अब शुरुआत हो चुकी है. लॉकडाउन 4 में दिल्ली की जनता को दिल्ली सरकार की ओर से कुछ रियायतें दी गई गईं हैं. ऐसे में पश्चिम विहार के राजमंदिर डिपार्टमेंटल स्टोर को खोलने की अनुमति है. यहां कोरोना से बचाव के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर में सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ध्यान
इस सबको देखते हुए ईटीवी भारत की टीम गई पश्चिम विहार के क्षेत्र में और वहां के मशहूर राजमंदिर डिपार्टमेंटल स्टोर का जायजा लिया. आपको बता दें इस डिपार्टमेंटल स्टोर से रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग अपनी आवश्यक की चीजों को खरीदने आते हैं. स्टोर का मैनेजमेंट जो है ग्राहकों को ना सिर्फ हैंडल करता है, बल्कि सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन भी करता है. स्टोर में आने वाले सभी ग्राहकों को सबसे पहले सैनिटाइज किया जा रहा है. स्टोर का मैनेजमेंट भी ग्राहकों की पूरी मदद करता है. आवश्यक सामान एमआरपी से कम रेट पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
ग्राहकों को किया जाता है सैनेटाइज
रियलिटी चेक के दौरान सामने आया कि राजमंदिर डिपार्टमेंटल स्टोर का मैनेजमेंट पूरी सावधानी के साथ अपने स्टोर के अंदर ना सिर्फ सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कर रहा है. बल्कि स्टोर के अंदर आने वाले हर एक ग्राहक के हाथों को सबसे पहले सैनिटाइज करवाया जाता है. साथ ही एक बार में सिर्फ चार ही ग्राहकों को अटेंड करता है. डिपार्टमेंटल स्टोर का स्टाफ ग्राहक की पूरी सहायता करके उसकी खरीदारी जल्द से जल्द पूरी करने में मदद भी करता है.
गाइडलाइंस के मुताबिक बेचा जा रहा सैनिटाइजर
पश्चिम विहार में स्थित राजमंदिर डिपार्टमेंट स्टोर के अंदर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों का अलग-अलग तरीके से पालन हो रहा है. स्टोर के अधिकारी संदीप कन्नौजिया ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि स्टोर के अंदर आवश्यक का सामान भरपूर मात्रा में मौजूद है. साथ ही सैनिटाइजर भी सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक कम कीमतों पर बेचा जा रहा है.