नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर ए ब्लॉक की गली नंबर -13 की नालियां अब छोटे नाले की तरह दिखाई देती है. लोगों ने बताया कि नालियों के पानी निकलने की जगह नहीं है, जिसकी वजह से खाली प्लॉट में पानी जमा होने लगा है और घरों में सीलन भी आने लगी है. अनेक शिकायतों के बाद भी यहां कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ना जाने कब प्रशासन की नींद टूटेगी और यहां विकास होगा.
कई सालों बाद भी समस्या जस के तस
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस समस्या से परेशान है. न जाने कितने नेता आये और चले गए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. 30 साल बाद भी समस्या वैसी की वैसी है और नेता विकास करने की बात करते है.
इलाके में नहीं आते सफाईकर्मी, खुद करते है सफाई
लोगों ने बताया कि इलाके में कूड़ा उठाने वाले नहीं आते है. वह खुद सफाई करते है, ताकि उनके घरों के बाहर पानी जमा न हो. वही लोगों का यह भी कहना है कि घर के बाहर जलभराव होने की वजह से उन्होंने खुद मलवा डलवाना शुरू किया है.
इलाके में फैलने लगी है बीमारियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में फैली गंदगी की वजह से बिमारियां फैलने लगी है. सड़क पर पानी भरने की वजह से लोगों को पानी के बीच चलना पड़ता है. गंदगी की वजह से पूरे इलाके में बदबू रहती है और इलाके में रहना भी दुश्वार हो गया है.
विकास के नाम पर वोट मांगते है नेता, नहीं करते काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव के दौरान इलाके में सभी नेता आते है और विकास के नाम पर वोट मांगते है. वह बड़े-बड़े वादे करते है. चुनाव निकलने के बाद नेता इलाके का दौरा तक नहीं करते है. वह चुनाव के दौरान आश्वासन तो जरूर देते है, लेकिन काम कोई नहीं करता.