नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक छीना हुआ मोबाइल फोन और एक पिस्तौल भी बरामद किया है. आरोपी जल्द पैसा कमाने के लिए अपने एक साथी के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था.
उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस लगातार संदिग्ध इलाकों में पेट्रोलिंग करते हुए अपराधिक गतिविधियों को कम करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में पुलिस को पहले भी कई बार कामयाबी मिली है. इसी कड़ी में शालीमार बाग थाना पुलिस को एक और कामयाबी मिली, जब पुलिस स्टाफ लोहे के पुल के पास पेट्रोलिंग कर रहा था. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर विपरीत दिशा में भागने की कोशिश कर रहा है.
पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान कर्म उर्फ छोटा के तौर पर हुई है. तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल व एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. उसके फोन की जांच करने पर वो भी शालीमार बाग थाना इलाके से चोरी का निकला.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: मंदिर में चोरी के बाद हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात, एक हिरासत में
निरंतर पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इस वारदात में एक और व्यक्ति भी उसके साथ शामिल था. पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि जल्द पैसे कमाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू किया और अब तक उस पर 3 अपराधिक मामले दर्ज है. जिसमें डकैती, स्नैचिंग और चोरी शामिल है. फिलहाल पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Domestic violence: 6 साल में 4 गुना इजाफा, अधिकारी बोले- महिलाओं में बढ़ रही जागरुकता