नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में कौशिक एन्क्लेव के ऑस्कर रोड की हालत बेहद खराब स्थिति में थी. यहां से गाड़ियां तो दूर, लोग पैदल तक नहीं निकल पाते थे. इसी रोड की वजह से इस इलाके के रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने इस खबर को कई बार प्राथमिकता से चलाया था.
वहीं इस सड़क को बनाने के लिए RWA के जरिए आंदोलन और पत्राचार भी किये गये. आखिरकार हर बार की तरह इस बार भी ईटीवी भारत की खबर का असर बुराड़ी इलाके में देखने को मिला. जहां कुछ समय पहले इसी रोड को बनाने का काम शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है और सड़क जनता को सौंप दी गई है.
विधायक संजीव ने कराया कार्य
यह काम बुराड़ी के विधायक संजीव झा के जरिये कराया गया है. आम आदमी पार्टी के वार्ड 7 के प्रभारी अनिल कौशिक का दावा है कि जहां पर भी लोगों की समस्याएं होंगी और इस तरीके की सड़कें की बात सामने आएगी. उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर समस्या को दूर किया जाएगा. इस सड़क के बनने से यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों को फायदा होगा. यह सड़क करीब 8 से 10 कॉलोनियों को जोड़ती है, जो लोग सुबह शाम इसी रोड से आते जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-बुराड़ी मेन रोड की जर्जर हालत बन रही हादसों की वजह, नहीं करवाई जा रही मरम्मत
मुख्य सड़क होने की वजह से यहां से निकलने का कोई और रास्ता भी नहीं है. यहां चौड़ी सड़क का बनने का इंतजार सालों से किया जा रहा था. जो पूरा हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने भी ईटीवी भारत का धन्यवाद किया और कहा कि खबर के चलते ही उन्हें सुविधा मिली है.