नई दिल्ली: नेता सदन तिलकराज कटारिया बोले आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों की वजह से सत्र रद्द हो गया था. हंगामा और शोर शराबा करके अपनी बात रखने से वे बात सही नहीं हो जाती. आप के सभी पार्षदों को अपने विचार मर्यादा में रखने चाहिए थे. निगम के पार्षदों को ये हंगामा सचिवालय में करना चाहिए था. उन्होंने कहा अग्निकांड के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
सत्र रद्द होने की वजह है आप पार्षद
उत्तरी दिल्ली नगर निगम का एक दिन का सत्र एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया है. दरअसल, इस सत्र में राजधानी दिल्ली में हुए अग्निकांड को लेकर लगातार बहस चल रही थी. लेकिन एकाएक आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद हालात काबू से बाहर हो गए. मेयर के समझाने के बावजूद भी पार्षदों ने हंगामा करना बंद नहीं करा जिसके बाद मेयर को सत्र रद्द करना पड़ा.
सही तरीके से सत्र चलता तो दिल्ली सरकार की खूलती पोल
नेता सदन ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान साफ तौर पर सत्र रद्द होने के पीछे आप के पार्षदों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर सही तरीके से सत्र चलता तो दिल्ली सरकार की पोल सबके सामने खुलकर आती और पता चलता कि दिल्ली में हुए अग्निकांड के लिए दिल्ली सरकार ही जिम्मेदार है.
दिल्ली सरकार के विभागों ने नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारी
तिलकराज कटारिया ने बातचीत में आगे कहा कि राजधानी दिल्ली में हुए अग्निकांड के लिए दिल्ली सरकार के सरकारी विभाग जिम्मेदार है क्योंकि सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई. अगर सरकारी विभाग जिम्मेदारी सही तरीके से निभाते तो इस तरह का हादसा राजधानी दिल्ली में नहीं होता.वहीं दूसरी तरफ जिस तरह से आप पार्टी के पार्षद सत्र के अंदर अपनी बात रखते समय हंगामा और शोर-शराबा कर रहे थे.वे ठीक नहीं है. नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार को अपनी बात मर्यादा में रहकर करनी चाहिए थी जो उन्होंने नहीं की जिसके लिए मैं उनकी निंदा करता हूं.