नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर चेकिंग अभियान को तेज किया गया. हर गाड़ी को रुकवा करके दिल्ली पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे हैं. पूरी रात इसी तरीके से सिंधु बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
सिंघु बार्डर पर पुलिस तैनात
सिंघु बॉर्डर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण बॉर्डर है. ये बॉर्डर कई राज्यों से होते हुए पाकिस्तान को जोड़ता है. इसीलिए खास तौर पर सिंघु बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती करके यहां चेकिंग अभियान जारी है.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के काफी बंदोबस्त किए गए है. इसी चेकिंग व्यवस्था को देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम सिंघु बोर्डर पहुंची. दिल्ली के सबसे व्यस्त और सबसे महत्वपूर्ण सिंघु बॉर्डर पर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आई.
दिल्ली को कई राज्यों से जोड़ता है ये बॉर्डर
ये वही बॉर्डर है, जो राजधानी दिल्ली को हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के साथ-साथ पाकिस्तान से भी जोड़ता है. इसीलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये बॉर्डर काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. यहां लगभग हर गाड़ी को रुकवा करके उसकी चेकिंग की जा रही है.
दिल्ली हाई अलर्ट पर है. इसकी तस्वीरें दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर देखने को मिली. पुलिस कर्मी तैनात दिखाई दिए और बिना चेकिंग के किसी भी गाड़ी को दिल्ली से आने जाने नहीं दिया जा रहा है. ये सुरक्षा और सेटिंग स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ही की गई है.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर इसी तरीके से चेकिंग चलती रहेगी और हर गाड़ियों की जांच करके ही उन्हें दिल्ली में एंट्री दी जाएगी. जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर किसी तरह की सेंध न लग सके.