नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं अब सरकार, नेता और सरकारी संस्था व एनजीओ एहतियात के तौर पर कई ठोस कदम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में उठा रहे हैं. इसी दौरान दिल्ली के गोकलपुरी वार्ड नंबर-53 ई की संजय कॉलोनी में सेवा भारती कार्यालय समेत पूरी संजय कॉलोनी को भी सेनेटाइज कराया गया.
स्थानीय निगम पार्षद निर्मला कुमारी द्वारा युद्ध स्तर पर वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा हैं. वहीं कॉलोनी के हर घर को सेनेटाइज किया जा रहा है. स्थानीय निगम पार्षद निर्मला कुमारी बताती हैं कि हम पूरे वार्ड में गलियों, मोहल्लों, घरों, पार्क या जहां पर लोग ज्यादा इकट्ठा होते हैं. वहां पर तेजी से सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं. इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखना है.
अब दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का डर लोगों में बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में कोरोना के साथ-साथ मच्छरों से बचने के लिए भी एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.