नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 में स्वच्छता प्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी स्वच्छता सेवकों को ट्रैक सूट व गर्म कपड़े देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल द्वारा किया गया.
'प्रधानमंत्री से ली प्रेरणा'
प्रीति अग्रवाल का कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर उन्हें पूरा सम्मान दे सकते हैं तो हमें भी तो कुछ करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर प्रीति अग्रवाल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.