नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) के विरोध में आपने विरोध प्रदर्शन तो बहुत देखे हैं लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में आज हज़ारों की संख्या में सभी समुदाय के लोगों ने हाथ में तिरंगा लिये सद्भावना पद यात्रा निकाली . अमन और भाईचारा का संदेश देती ये पद यात्रा यात्रा दिल्ली के जहांगीरपुरी में कांग्रेस नेता और बादली के पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा निकाली गई .
लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर निकाली सद्भावना यात्रा
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हजारों की संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा लिये नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध करना का ये तरीका काफी अलग था.
बादली के पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव भी रहे मौजूद
बादली इलाके के पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव ने इसे सद्भावना पद यात्रा का नाम दिया है और भारी संख्या में लोग इसमें शामिल होने पहुंचे इस यात्रा के जरिये लोगों ने एकता और अमन का संदेश दिया जिससे कोई भी अफ़वाह फैला कर क्षेत्र का माहौल ख़राब न करे .
इस यात्रा की क्या थी जरूरत- देवेन्द्र यादव
- सद्भावना मार्च बनेगा एक मिसाल
एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों और खुद राजधानी दिल्ली के कुछ इलाक़ों से उग्र प्रदर्शन और हिंसा की तस्वीरें सामने आई थीं वहीं दूसरी तरफ ये सद्भावना मार्च एक मिसाल बन गया . ये लोग एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध तो कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही साथ देशभक्ति , एकता और भाईचारा का संदेश भी दे रहे हैं.
- देश का माहौल न बिगाड़े हो ऐसी यात्रा
तमाम विपक्षी पार्टियां सीएए और NRC के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन ये सद्भावना यात्रा उन सभी प्रदर्शनों से अलग जरूर कही जा सकती है .बादली क्षेत्र से आज इसकी शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव ने भी ये संदेश दिया की ऐसे कार्यक्रम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में करने चाहिए जिससे देश का माहौल कोई न बिगाड़ सके .