ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Scheme: 2700 करोड़ की लागत से सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास

पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' का शुभारंभ किया. इसमें दिल्ली के कुल तीन रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इस मौके पर सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर आधारशिला कार्यक्रम में सांसद डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व मेयर जयप्रकाश, पूर्व मेयर अवतार सिंह, केशवपुरम पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार भाटिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 2:19 PM IST

अमृत भारत स्टेशन योजना

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के अंतर्गत देश के कुल 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण होना है. आज सुबह दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना का पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्धघाटन किया. इस दौरान चांदनी चौक लोकसभा सांसद डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

दिल्ली के कुल तीन रेलवे स्टेशनों दिल्ली कैंट, सब्जी मंडी और नरेला रेलवे स्टेशन का रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया. इस दौरान सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर आधारशिला कार्यक्रम में सांसद डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व मेयर जयप्रकाश, पूर्व मेयर अवतार सिंह, केशवपुरम पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार भाटिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज ये उत्सव देशभर में 500 से ज्यादा स्थानों पर हो रहा है. पिछले नौ साल के अंदर नरेंद्र मोदी ने रेलवे के लिए जितने काम किया है, उसकी चर्चा में पूरा दिन लग जाएगा. पिछले नौ सालों में सांसद बनने के बाद मैंने देखा है कि दिल्ली के नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य स्टेशनों पर सबसे ज्यादा विकास हुआ है.

उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी भर दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही गाड़ी पकड़ता था, लेकिन अब वहां एक बार जाकर देखिए कि बीते नौ साल में क्या जबरदस्त बदलाव हुए हैं. चांदनी चौक विधानसभा में आदर्श नगर, शकूरबस्ती, सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 4770 करोड़ रुपये की लागत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्व का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन के रुप में विकसित किया जाएगा. आज पूरे देश को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ा जा रहा है. कभी हमने सपने में नहीं सोचा था कि सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन को इतना सुंदर बनाया जा सकता है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 2700 करोड़ रुपए सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए होगा. दिसम्बर 2023 तक सब्जी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा. मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि एक बार जरूर ट्रेन में सफर करें और ट्रेनों के बदलाव का अनुभव करें. उसमें पहले और अब टॉयलेट की स्थिति को देखें कि अब ट्रेन में साफ सफाई रखी जा रही है.

वहीं राजकुमार भाटिया ने कहा कि पिछले पचहत्तर सालों से तमाम सरकारों ने देश पर राज किया, लेकिन किसी ने भी रेलवे की तरफ गम्भीरता से काम नहीं किया. नतीजा है कि रेलवे की हालत खराब होती चली गई लेकिन मोदी जी के बचपन से ही रेलवे की तरफ जुड़ाव के कारण ही उन्होंने रेलवे को अपने समृद्ध भारत के विजन में सबसे ऊपर रखा है. इसका असर रेलगाड़ियों और स्टेशनों में दिख भी रहा है. वहीं इलाके के दिव्यांग धर्म सिंह ने कहा कि इसके बनने से हमारे क्षेत्रवासियों को बढ़िया सुविधाएं मिलने लगेगी. वहीं योगेश वर्मा ने बताया कि जिस क्षेत्र में यातायात का विकास होता है ओ क्षेत्र अपने आप विकास होता है और लोगों को सस्ती यात्रा सुविधा भी मिलने लगती है.

ये भी पढे़ंः

Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को पुणे में CRCS कार्यालय के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ करेंगे

अमृत भारत स्टेशन योजना

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के अंतर्गत देश के कुल 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण होना है. आज सुबह दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना का पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्धघाटन किया. इस दौरान चांदनी चौक लोकसभा सांसद डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

दिल्ली के कुल तीन रेलवे स्टेशनों दिल्ली कैंट, सब्जी मंडी और नरेला रेलवे स्टेशन का रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया. इस दौरान सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर आधारशिला कार्यक्रम में सांसद डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व मेयर जयप्रकाश, पूर्व मेयर अवतार सिंह, केशवपुरम पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार भाटिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज ये उत्सव देशभर में 500 से ज्यादा स्थानों पर हो रहा है. पिछले नौ साल के अंदर नरेंद्र मोदी ने रेलवे के लिए जितने काम किया है, उसकी चर्चा में पूरा दिन लग जाएगा. पिछले नौ सालों में सांसद बनने के बाद मैंने देखा है कि दिल्ली के नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य स्टेशनों पर सबसे ज्यादा विकास हुआ है.

उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी भर दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही गाड़ी पकड़ता था, लेकिन अब वहां एक बार जाकर देखिए कि बीते नौ साल में क्या जबरदस्त बदलाव हुए हैं. चांदनी चौक विधानसभा में आदर्श नगर, शकूरबस्ती, सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 4770 करोड़ रुपये की लागत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्व का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन के रुप में विकसित किया जाएगा. आज पूरे देश को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ा जा रहा है. कभी हमने सपने में नहीं सोचा था कि सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन को इतना सुंदर बनाया जा सकता है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 2700 करोड़ रुपए सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए होगा. दिसम्बर 2023 तक सब्जी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा. मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि एक बार जरूर ट्रेन में सफर करें और ट्रेनों के बदलाव का अनुभव करें. उसमें पहले और अब टॉयलेट की स्थिति को देखें कि अब ट्रेन में साफ सफाई रखी जा रही है.

वहीं राजकुमार भाटिया ने कहा कि पिछले पचहत्तर सालों से तमाम सरकारों ने देश पर राज किया, लेकिन किसी ने भी रेलवे की तरफ गम्भीरता से काम नहीं किया. नतीजा है कि रेलवे की हालत खराब होती चली गई लेकिन मोदी जी के बचपन से ही रेलवे की तरफ जुड़ाव के कारण ही उन्होंने रेलवे को अपने समृद्ध भारत के विजन में सबसे ऊपर रखा है. इसका असर रेलगाड़ियों और स्टेशनों में दिख भी रहा है. वहीं इलाके के दिव्यांग धर्म सिंह ने कहा कि इसके बनने से हमारे क्षेत्रवासियों को बढ़िया सुविधाएं मिलने लगेगी. वहीं योगेश वर्मा ने बताया कि जिस क्षेत्र में यातायात का विकास होता है ओ क्षेत्र अपने आप विकास होता है और लोगों को सस्ती यात्रा सुविधा भी मिलने लगती है.

ये भी पढे़ंः

Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को पुणे में CRCS कार्यालय के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ करेंगे

Last Updated : Aug 6, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.