नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के केशव पुरम थाना इलाके की जय माता मार्केट त्रिनगर में 18 लाख की लूट का मामला सामने आया है. इस वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही केशव पुरम थाना पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है.
वारदात शनिवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली की जय माता मार्केट की गली नंबर 4 के पास दो बाइक सवार बदमाश, स्कूटी सवार दो लड़कों से नोटों से भरा बेग छीनकर मौके से फरार हो गए हैं. दरअसल पीड़ित हिमांशु और नंदकिशोर शाहदरा से आ रहे थे, जिन्हें शालीमार बाग से कुछ पेमेंट लेनी थी और त्रिनगर जय माता मार्केट गली नंबर 4 में रहने वाले एक स्क्रैप के व्यापारी दीपांशु को पेमेंट देनी थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: लूट का विरोध करने पर युवक को मारा था चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत
जैसे ही स्कूटी सवार दीपांशु के घर के पास पहुंचे, बाइक सवार दो लड़के उनके पास आए और उनसे झगड़ा करने लगे. इसके बाद वे नोटों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. वहीं पीड़ितों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले को जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास हुई थी बुजुर्ग दंपति से 50 लाख की लूट, पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा