नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल दुकानदार को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तरी बाहरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. दरअसल बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दुकानदार प्रदीप ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी. गोली दुकानदार के पैर में लगी. बदमाश प्रदीप से करीब 15 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- युवक की आठ गोली मारकर हत्या, वैन से फरार हुए बदमाश
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा भी कर रही है.