नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से हरियाणा जाने वाले रास्ते पर स्थित टिकरी टोल बूथ के आसपास की सड़क की हालत काफी समय से जर्जर बनी हुई है. इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था. लॉकडाउन की वजह से प्रशासन द्वारा सड़क की मरम्मत का काम रोक दिया गया था. अब काम दोबारा से शुरू हो गया है.
चालकों को हो रही परेशानी
लॉकडाउन के कारण प्रशासन द्वारा इस सड़क को ठीक करवाने का काम बीच में रोक दिया गया था. इसी वजह से इस सड़क पर दिनभर धूल-मिट्टी उड़ा करती थी. और टूटा हुआ रास्ता होने की वजह से वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती थी ताकि वह किसी दुर्घटना के शिकार ना बन जाए.
कई बार वाहन चालक इस जगह पर छोटे-मोटे एक्सीडेंट का शिकार बन गए, जिसकी वजह से इस सड़क की मरम्मत करवाना और अधिक जरूरी हो गया. ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
प्रशासन ने करवाया काम शुरू
इसके बाद आप देख सकते हैं प्रशासन द्वारा सड़क की मरम्मत का काम फिर से शुरू करवा दिया गया है. ताकि धीरे-धीरे सड़क बन कर तैयार हो जाए और लॉकडाउन के बाद यहां पर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होने के बावजूद भी किसी भी वाहन चालक को दुर्घटनाओं का शिकार ना बनना पड़े.