नई दिल्ली: राजधानी में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से दिल्ली की सड़कों पर हर रोज लोगों को आवाजाही में देर होती है. यहां के आजादपुर, ओल्ड जीटी करनाल रोड पर भी हर रोज जाम लगा रहता है और लंबा जाम जाम खुलवाने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नहीं रहता. इससे आजादपुर से आदर्श नगर रेड लाइट तक लगने वाले जाम में लोग हर रोज फंसते हैं.
दरअसल यहां के ओल्ड जीटी करनाल रोड, आजादपुर इलाके में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों का जाम में फंसकर अपने ऑफिस जाना और वापस घर लौटना, अब आदत बन चुकी है. जैसे ही स्थानीय लोग मेन रोड पर निकलते हैं, उन्हें घंटों जाम में फंसना पड़ता है. हैरानी की बात तो यह है कि यहां हर रोज लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं रहती है, जो यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद कर सके.
यह भी पढ़ें-सराय कालेखां के पास रिंग रोड पर निर्माण कार्य के चलते लग रहा है भयंकर जाम
इस बारे में लोगों का कहना है कि जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए दिल्ली में कई अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया गया, लेकिन फिर भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई बार तो यहां एंबुलेंस भी फंस जाती है, जिससे मरीजों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना सब होने के बावजूद भी यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. वहीं यहां पर आजादपुर मंडी होने की वजह से बड़े वाहनों की भी आवाजाही होती है, जो जाम का एक मुख्य कारण है. इसलिए जरूरत है कि इस रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए, जिससे लोगों को आए दिन लगने वाली जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सके.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण बनाएगा अंडरपास, 60 करोड़ की आएगी लागत