नई दिल्ली : राजधानी के बुराड़ी इलाके में लगने वाले ट्रैफिक जाम से बुराड़ी की जनता को जल्द राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है. इस दिशा में विधायक संजीव झा ने अमृत विहार से नाले के रास्ते बुराड़ी अथॉरिटी सर्विस रोड तक एक फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है. इसको लेकर विधायक संजीव झा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने प्रपोजल भी रखा है. यदि यह फ्लाईओवर बनकर तैयार होता है, तो बुराड़ी निवासियों को जाम की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. अमृत विहार से बुराड़ी अथॉरटी सर्विस रोड को जोड़ने वाला यह फ्लाईओवर 4 किलोमीटर लंबा होगा. अमृत विहार से रिंग रोड तक पहुंचने में मात्र 4 से 5 मिनट का समय लगेगा.
वहीं, बुराड़ी हॉस्पिटल के मुख्यमंत्री प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद प्रत्याशी असित कुमार ने कहा है कि बुरारी हॉस्पिटल अभी पूर्ण रूप से जनता के लिए शुरू नहीं किया गया है. हॉस्पिटल खुलने के बाद बुराड़ी में ट्रैफिक जाम की समस्या दोगुनी हो जाएगी. उसी को मध्य नजर रखते हुए बुराड़ी हॉस्पिटल के पास से अमृत विहार नाले के रास्ते एक फ्लाईओवर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. यदि योजना पास होती है, तो काफी हद तक बुराड़ी वासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. बुराड़ी हॉस्पिटल में एम्बुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहन भी इसी फ्लाईओवर से आवाजाही करेंगे.
असीत ने बताया कि फ्लाईओवर का यह प्रपोजल बुराड़ी वासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. सभी दस्तावेज और प्रपोजल बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचा दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रपोजल को पास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पार्षद बोलीं, बुराड़ी की टूटी पंप हाउस रोड के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार
इसे भी पढ़ें:BJP शासित निगम की प्राथमिकता विकास नहीं, लूट करना है : संजीव झा