नई दिल्लीः युवाओं को रोजगार देने के लिए दिल्ली की उत्तर-पश्चिम जिला (North West District Police) पुलिस विशेष अभियान चला रही है. अभियान के मद्देनजर मॉडल टाउन इलाके में एक दर्जन से ज्यादा युवाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा 'हुनर है तो कद्र है' अभियान के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी गई.
बता दें कि ये ऐसे युवा हैं जो, रास्ते से भटक गए हैं और नशे के शिकार हो गए. साथ ही लॉकडाउन के कारण जिनका रोजगार चला गया है. कार्यक्रम के दौरान उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी (DCP Usha Rangnani) भी मौजूद रहीं. इस दौरान डीसीपी ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ेंः-Yuva Scheme Program: दिल्ली पुलिस प्लेसमेंट कार्यक्रम से 33 युवाओं को मिला रोजगार
आपराधिक गतिविधियों पर भी लगेगी लगाम
लोगों का मानना है कि इस प्रकार के पहल से इलाके में बढ़ रहा क्राइम कम होगा, क्योंकि जो युवा बेरोजगारी के चलते छोटा-मोटा क्राइम कर रहे थे, उन्हें रोजगार मिल जाएगा. डीसीपी उषा रंगनानी का कहना है कि समय-समय पर इस तरीके के कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और आपराधिक घटनाओं पर लगाम भी लगेगी.