नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुर गांव पंचायत ने दिल्ली नगर निगम की तरफ से हाऊस टैक्स का नोटिस भेजने के खिलाफ रविवार को पंचायत बुलाई. इसमें गांवों की सभी समस्याओं को लेकर कार्य कर रही 360 पालम खाप व दिल्ली पंचायत संघ उपस्थित रही. विभिन्न मुद्दों पर आधारित इस पंचायत का अयोजन मंगोल पुर के वरिष्ठ प्रकाश की अध्यक्षता में पंचायत हुई.
दिल्ली नगर निगम द्वारा गांवो में सीलिंग व हाऊस टैक्स का नोटिस भेजने पर आपत्ति जताते हुए देहात की सभी पार्टियों के नेताओं का भी आह्वान किया गया कि वे गांवों को नगर निगम के करों से मुक्त कराने व भवन उपनियम से बाहर करवाने में अपनी-अपनी पार्टियों पर दबाव बनाएं. इस मौके पर 360 गांव खाप के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोलंकी पालम ने कहा कि सभी खापों की अलग-अलग पंचायत की जाएगी और 15 अगस्त के बाद पंचायत में निर्णय लेकर महापंचायत होगी.
ये भी पढ़े: नजफगढ़: पुलिस ने भूखों के लिए खोले थाने के द्वार, लोगों ने जताया आभार
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने गांवों की इन मांगो को पूरा नहीं किया तो अब बड़ा आदोलन होगा. दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा है कि हम समय-समय पर 18 सूत्री मांगों को लेकर शासन प्रशासन को चेता रहे हैं कि गांवों को नजरअंदाज न करें. गांवों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम गांवो को परेशान करना बंद करें.
विजयपाल शौकीन और इंद्रजीत शौकीन ने कहा कि अब सभी गांव पंचायतें अपनी ताकत दिखाएंगी. पंचायत में शासन प्रशासन के खिलाफ कठोर निर्णय लेने का प्रस्ताव पास किया गया. गांव 8 के प्रधान सुरेश शौकीन ने कहा कि हमारा 8 व 17 गांव खाप पंचायत का गांवों की 18 सूत्रीय मांगों का पूरा समर्थन है. पंचायत में काफी गांवों के पंचायत प्रमुख उपस्थित थे. इसमें मंगोल पुर के बिजेंद्र पहलवान, राजपाल शौकीन, पीरागढी से रोहतास शौकीन, रणबीर भारद्वाज आदि कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: MCD Election: निर्णायक हो सकते हैं ग्रामीण मतदाता, पंचायत और खाप पंचायतें लेती हैं अहम फैसले