ETV Bharat / state

CHANDANI CHOWK: प्राइवेट सुरक्षा गार्ड कर रहे हैं कूचा महाजनी मार्केट की रखवाली

दिल्ली पुलिस जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों में व्यस्त है. इसको ध्यान में रखते हुए कूचा महाजनी मार्केट की सुरक्षा के लिए दुकानदारों ने प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के चाँदनी चौक स्थित सोने-चांदी की सबसे बड़ी मार्केट कूचा महाजनी की सुरक्षा के लिए दुकानदारों ने प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती की है. कूचा महाजनी सर्राफा बाज़ार अपने सोने, चांदी और हीरे के व्यापार के लिए मशहूर है. बाजार पर चोर-लुटेरों की नजर बनी रहती है. दिल्ली पुलिस का बड़ा अमला चूंकि इन दिनों राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में तैनात है.

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई ने अक्षय तृतीया पर तोड़ी सोना कारोबारियों की उम्मीदें, 30 प्रतिशत कम हुई बिक्री

इस वजह से पुलिस स्टेशनों और लोकल एरिया में पुलिसकर्मियों की संख्या कम हो चली है. इसको ध्यान में रखते हुए चांदनी चौक कूचा महाजनी मार्केट एसोसिएशन ने मिलकर मार्केट की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड्स को तैनात करने का फैसला किया है. की तैनाती की है, जिससे कि रात में पुलिस की गैर-मौजूदगी में कोई अप्रिय घटना न घटे.

वहीं द बुलियंस एंड ज्वेलर एसोसिएशन के प्रधान योगेश सिंघल ने इस बारे सभी से आग्रह किया कि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी 20 शिखर-सम्मेलन होने जा रहा है. यह सम्मेलन दिल्ली सहित समस्त भारतवासियों के लिए बड़े गर्व की बात हैं. सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न देशों की महान हस्तियों के साथ उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे. कोतवाली पुलिस सहित दिल्ली पुलिस 10 सितंबर तक उनकी सुरक्षा में व्यस्त रहेगी.

उन्होंने दुकानदारो से अनुरोध किया है कि सुरक्षा को ध्यान मे रखकर संभावित दुर्घटनाओं से बचें और अपने यहां आने वाले ग्राहकों को भी सतर्क व सुरक्षित रहने के लिए कहें. एसोसिएशन की तरफ से प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. बता दें पिछले दिनों ही साहू गैंग का सदस्य बताकर एक सोना व्यापारी से फोन पर रंगदारी का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें: Demanding Extortion in Delhi: बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी, कहा- 5 लाख दो वरना होगी गोलियों की बरसात

नई दिल्ली: दिल्ली के चाँदनी चौक स्थित सोने-चांदी की सबसे बड़ी मार्केट कूचा महाजनी की सुरक्षा के लिए दुकानदारों ने प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती की है. कूचा महाजनी सर्राफा बाज़ार अपने सोने, चांदी और हीरे के व्यापार के लिए मशहूर है. बाजार पर चोर-लुटेरों की नजर बनी रहती है. दिल्ली पुलिस का बड़ा अमला चूंकि इन दिनों राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में तैनात है.

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई ने अक्षय तृतीया पर तोड़ी सोना कारोबारियों की उम्मीदें, 30 प्रतिशत कम हुई बिक्री

इस वजह से पुलिस स्टेशनों और लोकल एरिया में पुलिसकर्मियों की संख्या कम हो चली है. इसको ध्यान में रखते हुए चांदनी चौक कूचा महाजनी मार्केट एसोसिएशन ने मिलकर मार्केट की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड्स को तैनात करने का फैसला किया है. की तैनाती की है, जिससे कि रात में पुलिस की गैर-मौजूदगी में कोई अप्रिय घटना न घटे.

वहीं द बुलियंस एंड ज्वेलर एसोसिएशन के प्रधान योगेश सिंघल ने इस बारे सभी से आग्रह किया कि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी 20 शिखर-सम्मेलन होने जा रहा है. यह सम्मेलन दिल्ली सहित समस्त भारतवासियों के लिए बड़े गर्व की बात हैं. सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न देशों की महान हस्तियों के साथ उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे. कोतवाली पुलिस सहित दिल्ली पुलिस 10 सितंबर तक उनकी सुरक्षा में व्यस्त रहेगी.

उन्होंने दुकानदारो से अनुरोध किया है कि सुरक्षा को ध्यान मे रखकर संभावित दुर्घटनाओं से बचें और अपने यहां आने वाले ग्राहकों को भी सतर्क व सुरक्षित रहने के लिए कहें. एसोसिएशन की तरफ से प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. बता दें पिछले दिनों ही साहू गैंग का सदस्य बताकर एक सोना व्यापारी से फोन पर रंगदारी का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें: Demanding Extortion in Delhi: बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी, कहा- 5 लाख दो वरना होगी गोलियों की बरसात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.