नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड(nirankari ground in north delhi) में कई महीनों से प्राइवेट कंपनी की बसें अवैध पार्किंग कर रही है. प्राइवेट कंपनियों ने निरंकारी ग्राउंड को अपना पिक-अप प्वाइंट बना रखा है. अवैध तरीके से बसों को यहां पर लाने और सवारियों को भरने का काम किया जा रहा है. निरंकारी ग्राउंड में यूपी और बिहार की बसों की अवैध तरीके से आवाजाही हो रही है. खाली ग्राउंड में सवारियों को भी कई कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कोई इंतजामात नहीं है. महिलाएं और बच्चे कई घंटे तक खाली ग्राउंड में बस का इंतजार करते रहते हैं.
दिल्ली में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी अपने तरीके से अवैध पार्किंग कर गाड़ी को कहीं भी लगा रही हैं. निरंकारी ग्राउंड में भी ऐसे ही मनमाने तरीके से बसों की अवैध पार्किंग की जा रही है. यहां यूपी और बिहार से आने वाले सवारियों को बैठाने का काम भी अवैध तरीके से किया जा रहा है. निरंकारी ग्राउंड के हाई-वे के नजदीक होने की वजह से प्राइवेट ट्रांसपोर्ट(Private transport) ने इस जगह का चयन किया.
खाली ग्राउंड में कई घंटो तक बच्चे और महिलाएं खड़े रहते हैं. जिससे उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. यह सुनसान इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी उचित नहीं है. लेकिन, बावजूद इसके यहां बसों को रोकने और सवारियों को बैठाने का काम किया जाता है. प्रशासन भी ऐसे बस चालक और कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं की करती. इस जगह पर कभी भी कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा सकता है. लेकिन, इन सबसे बेपरवाह कुछ प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनियों के मालिक अपनी मनमानी कर लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं.
फिलहाल निरंकारी ग्राउंड लो-फ्लोर बसों के रुकने और सवारियों को लाने-जाने का अड्डा बन चुका है. अब प्रशासन की कार्रवाई की जरूरत है. जिससे यहां लोगों को खाली जगह पर अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए बसों का इंतजार न करना पड़े.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप