ETV Bharat / state

प्रशांत विहार पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, चोरी के कई मामले सुलझे - undefined

स्नैचिंग, चोरी और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए रोहिणी में ऑपरेशन 'पराक्रम' चलाया गया है. इसी के तहत रोहिणी पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: प्रशांत विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत दो अलग-अलग मामलों को सुलझाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक और चाकू बरामद किए हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 2 दिसंबर को पुलिस जापानीज़ पार्क के पास गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस को टीम ने उसे पकड़ लिया. युवक की पहचान हर्ष के रूप में हुई. उसकी गिरफ्तारी से थाना प्रशांत विहार में दर्ज स्नैचिंग के 6 मामलों का निपटारा हो गया है. एक अन्य मामले में 3 दिसंबर को एक और बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान राहुल उर्फ प्रिंस के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मोटे ब्याज का लालच देकर करोड़ों की ठगी

रोहिणी में एक दुकानदार ने लोगों को मोटे ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपये की वसूली कर भाग गया. लोगों की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रोहिणी में एक दुकानदार ने पहले तो 30 फीसदी ब्याज का लालच दिया, और अपने कस्टमर्स से कमिटी के नाम पर पैसे इकट्ठे किए. इसके बाद आखिर में वह मकान और दुकान बेचकर फरार हो गया. रोहिणी और आस पास के 20 से ज्यादा पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वो रोहिणी इलाके में डिपार्टमेंटल स्टोर चलाने वाले पवन सिंह चौधरी से वो दूध समेत अन्य सामान लेते थे. खरीदारी के दौरान वो अक्सर कमिटी स्कीम की जानकारी देता था. आरोपी बैंक के बजाय रकम को उसकी स्कीम में इनवेस्ट करने का लालच देता था.

ये भी पढ़ें : CCTV की जांच से खुला हत्या का राज, जीजा की हत्या में चचेरा साला गिरफ्तार

साथ ही दावा करता था कि वो 24 से 30 फीसदी तक सालाना ब्याज देगा. वो अक्सर एक रजिस्टर भी दिखाता था, जिसमें इनवेस्ट करने वाले लोगों के नाम दर्ज थे. धीरे-धीरे लोग आरोपी के झांसे में आने लगे और अपना पैसा कमिटी के लिए डिपॉजिट करने लगे. इस तरह से उसके पास कई कमिटियां चलने लगी. एक कमिटी में बीस मेंबर रहते थे, जिनसे 15000 रुपये महीना लिया जाता था. इस तरह से एक कमिटी को 20 महीने तक चलाने की बात कही गई थी.

बताया जाता है कि शुरुआत में किस्त लेने के बाद वो वादे के मुताबिक कमिटी उठाने वाले को रकम दे देता था, लेकिन उसने धीरे-धीरे देना बंद कर दिया. अगर कोई रकम मांगता तो वो उसे 60 फीसदी सालाना ब्याज का ऑफर तक दे देता था. सितंबर-अक्टूबर 2022 के बाद तो उसने पैसा देना बंद ही कर दिया. कई लोगों से रकम उधार तक ले ली, और मार्च 2023 में वो मकान-दुकान बेच कर गायब हो गया.

वेस्ट दिल्ली में शातिर चोर गिरफ्तार

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार कीर्ति नगर थाना पुलिस ने बेहतरीन काम किया और शातिर चोर सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र 40 साल है. यह तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. जबकि इसके दो साथी जो चोरी का सामान खरीदते थे, उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान शातिर चोर सतनाम ने बताया कि पहले वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और बाद में रिहायशी कॉलोनी से वाटर मोटर चुराने लगा. उसने यह भी बताया कि मोटर को स्कूटर पर ले जाने के दौरान पुलिस से बचने के लिए वह स्कूटी का नंबर बदल देता था और अपना चेहरा भी छुपा लेता था.

ये भी पढ़ें : मंदिर से चोरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल

नई दिल्ली: प्रशांत विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत दो अलग-अलग मामलों को सुलझाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक और चाकू बरामद किए हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 2 दिसंबर को पुलिस जापानीज़ पार्क के पास गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस को टीम ने उसे पकड़ लिया. युवक की पहचान हर्ष के रूप में हुई. उसकी गिरफ्तारी से थाना प्रशांत विहार में दर्ज स्नैचिंग के 6 मामलों का निपटारा हो गया है. एक अन्य मामले में 3 दिसंबर को एक और बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान राहुल उर्फ प्रिंस के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मोटे ब्याज का लालच देकर करोड़ों की ठगी

रोहिणी में एक दुकानदार ने लोगों को मोटे ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपये की वसूली कर भाग गया. लोगों की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रोहिणी में एक दुकानदार ने पहले तो 30 फीसदी ब्याज का लालच दिया, और अपने कस्टमर्स से कमिटी के नाम पर पैसे इकट्ठे किए. इसके बाद आखिर में वह मकान और दुकान बेचकर फरार हो गया. रोहिणी और आस पास के 20 से ज्यादा पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वो रोहिणी इलाके में डिपार्टमेंटल स्टोर चलाने वाले पवन सिंह चौधरी से वो दूध समेत अन्य सामान लेते थे. खरीदारी के दौरान वो अक्सर कमिटी स्कीम की जानकारी देता था. आरोपी बैंक के बजाय रकम को उसकी स्कीम में इनवेस्ट करने का लालच देता था.

ये भी पढ़ें : CCTV की जांच से खुला हत्या का राज, जीजा की हत्या में चचेरा साला गिरफ्तार

साथ ही दावा करता था कि वो 24 से 30 फीसदी तक सालाना ब्याज देगा. वो अक्सर एक रजिस्टर भी दिखाता था, जिसमें इनवेस्ट करने वाले लोगों के नाम दर्ज थे. धीरे-धीरे लोग आरोपी के झांसे में आने लगे और अपना पैसा कमिटी के लिए डिपॉजिट करने लगे. इस तरह से उसके पास कई कमिटियां चलने लगी. एक कमिटी में बीस मेंबर रहते थे, जिनसे 15000 रुपये महीना लिया जाता था. इस तरह से एक कमिटी को 20 महीने तक चलाने की बात कही गई थी.

बताया जाता है कि शुरुआत में किस्त लेने के बाद वो वादे के मुताबिक कमिटी उठाने वाले को रकम दे देता था, लेकिन उसने धीरे-धीरे देना बंद कर दिया. अगर कोई रकम मांगता तो वो उसे 60 फीसदी सालाना ब्याज का ऑफर तक दे देता था. सितंबर-अक्टूबर 2022 के बाद तो उसने पैसा देना बंद ही कर दिया. कई लोगों से रकम उधार तक ले ली, और मार्च 2023 में वो मकान-दुकान बेच कर गायब हो गया.

वेस्ट दिल्ली में शातिर चोर गिरफ्तार

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार कीर्ति नगर थाना पुलिस ने बेहतरीन काम किया और शातिर चोर सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र 40 साल है. यह तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. जबकि इसके दो साथी जो चोरी का सामान खरीदते थे, उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान शातिर चोर सतनाम ने बताया कि पहले वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और बाद में रिहायशी कॉलोनी से वाटर मोटर चुराने लगा. उसने यह भी बताया कि मोटर को स्कूटर पर ले जाने के दौरान पुलिस से बचने के लिए वह स्कूटी का नंबर बदल देता था और अपना चेहरा भी छुपा लेता था.

ये भी पढ़ें : मंदिर से चोरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.