नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक इमारत में लगी आग में झुलसने से दो अलग-अलग परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना में दो सगी बहनें और एक कुक भी हादसे की भेंट चढ़ गया. सभी शवों को पुलिस ने अंबेडकर अस्पताल भेजा है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में बीती रात एक घर में आग लग गई. आग की वजह से घर में धुंआ भर गया. जिससे दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई. पीतमपुरा इलाके के जेपी ब्लॉक में रात करीब 8:15 बजे घर में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को मिली. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि उनको जानकारी मिली कि इमारत के अंदर कुछ लोग फंसे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में घर में लगी भीषण आग, चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत
दमकल विभाग ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अपर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी थी लेकिन सेकंड और थर्ड फ्लोर पर कुछ लोग फंसे हुए थे. उन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 6 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दो सगी बहनें करती( 25) और शालू(27) के साथ ही राकेश(62 वर्षीय) रेनू(60) और इनकी बेटी श्वेता शामिल हैं.
इन दो परिवार के साथ संतोष नाम का एक व्यक्ति भी इस हादसे की चपेट में आया जो कि घर में कुक का काम करता था .जानकारी के मुताबिक किसी के शरीर पर भी जलने के निशान नहीं है यानी सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है.फिलहाल रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और प्रशासन द्वारा रिश्तेदारों को भी जानकारी दे दी गई है जिनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होगी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में शराब के ठेके में देर रात लगी भीषण आग, एक शख्स की झुलसने से मौत