नई दिल्ली : बुराड़ी इलाके में रहने वाली Youtuber हिमांशी गांधी मौत मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया. 25 जून को कश्मीरी गेट इलाके में यमुना किनारे हिमांशी का शव मिला था. सिग्नेचर ब्रिज से खुद पर आत्महत्या करने का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने. व्हाट्सएप चैट मैं हिमांशी ने अपने एक दोस्त का लिखा था नाम.
बुराड़ी इलाके के ए 2 ब्लॉक के संत नगर निवासी 24 साल की Himanshi Gandhi की आत्महत्या मामले में Burari Police Station द्वारा कार्यवाही करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
हिमांशी के कई वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड हैं, जिसे लाखों लोगों ने देखा है. हिमांशी 24 जून को अपने घर से कमला नगर गई थी.जब देर शाम उसका फोन नहीं लगा तो परिजनों ने पहले दोस्तों से बात की और फिर बुराड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी.
अगले दिन यानी 25 जून को कश्मीरी गेट इलाके में यमुना किनारे हिमांशी का शव मिला था. पुलिस की जांच में सामने आया कि हिमांशी ने 24 जून को ही वजीराबाद सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसने हिमांशी सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाती हुई दिखाई दे रही थी.
हिमांशी के पिता लाभेष गांधी ने बताया कि हिमांशी अपने दोस्त आयुष के साथ कैफे में कमीशन के आधार पर काम करती थी. फिर दोनों की मुलाकात सचिन एवं सुमित से हुई. कैफे के काम से आगे बढ़कर अब चारों कुछ नया करना चाहते थे, जिसके चलते चारों ने मिलकर मुखर्जी नगर इलाके में एक रेस्त्रां खोलने का मन बनाया.
ये भी पढ़ें-हौज खास में नॉर्थ-ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
सारी तैयारियां पूरी हो गईं, 24 जून यानी जिस दिन हिमांशी ने खुदकुशी की उसी दिन उस रेस्त्रां का उद्घाटन होना था, लेकिन 24 जून को ही हिमांशी और आयुष के बीच कुछ कहासुनी हुई और हाथापाई भी हुई. पुलिस को जांच के दौरान सचिन और हिमांशी की बातचीत का एक वाट्सऐप रिकॉर्ड भी मिला था, जिसमें हिमांशी ने अपनी आत्महत्या के लिए आयुष और कई अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए हो रहा सेक्सटॉर्शन, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के तरीके
पुलिस ने इसी वीडियो चैट और पिता के बयानों के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज किया. पूरे मामले की जांच लगातार अब भी जारी है. इस मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: दबंगों ने एक परिवार की 2 लड़कियों पर ईंट पत्थरों से किया हमला