ETV Bharat / state

तिमारपुर में सिगरेट से भरे वाहन की लूट मामले में सरगना सहित तीन गिरफ्तार - तिमारपुर इलाके में सिगरेट से भरी गाड़ी की लूट

उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में सिगरेट से भरे वाहन की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूटे गए सारे सामान को भी बरामद कर लिया गया. इस गैंग का सरगना अकबर है, जिस पर अलग-अलग राज्यों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:20 AM IST

Updated : May 25, 2023, 11:14 AM IST

घटना की जानकारी देते डीसीपी सागर सिंह कलसी

नई दिल्लीः उत्तरी जिला पुलिस ने तिमारपुर इलाके में सिगरेट से भरी गाड़ी की लूट की वारदात को 24 घंटे में सुलझा लिया है. तिमारपुर थाना पुलिस और लाहौरी गेट थाना पुलिस के सहयोग से लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंग का सरगना अकबर है, जिस पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने लूटा हुआ पूरा सामान बरामद कर लिया है. इसके अलावा, एक मारुति अर्टिगा कार और स्कूटी के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन बरामद किए गए. पुलिस ने इस दौरान 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला और जीपीएस ट्रैक कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, 22 मई को पुलिस को यह जानकारी मिली कि मार्लबोरो सिगरेट लेकर आ रही एक वैन में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. दरअसल दोपहर करीब 12:30 बजे प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति गाजियाबाद से 30 कार्टून मार्लबोरो सिगरेट लेकर दिल्ली के विजय नगर इलाके के लिए निकला था. जब वह सिग्नेचर ब्रिज के पास पहुंचा, तभी तक मारुती आर्टिका कार ने उसे रोका और तीन बदमाशों ने ड्राइवर को जबरन कार से नीचे उतारकर सिगरेट से भरी हुई कार लेकर फरार हो गया. साथ ही ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बदमाश छीन कर फरार हो गए.

ये भी पढे़ंः अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को कर रहा ब्लैकमेल, केस दर्ज

जब मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले को सुलझाने के लिए तीन टीमें बनाई गई. स्टाफ तिमारपुर और उत्तरी जिले की एक अन्य थाने की टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसी के साथ-साथ पुलिस ने लूटी हुई वाहन के जीपीएस लोकेशन भी ट्रैक किए, जो कि धोबी घाट जहांगीरपुरी के पास की मिली. पुलिस ने धोबी घाट जहांगीरपुरी इलाके में छापेमारी की. जहां पर लूटी हुई वाहन और एक आर्टिगा गाड़ी भी मिली, जिसमें लोडिंग अपलोडिंग का काम चल रहा था. पुलिस ने तुरंत वहां से इस गैंग के सरगना अकबर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अकबर ने कादीपुर के जगदम्बा कॉलोनी में एक प्लॉट भी खरीदा है. अन्य दो बदमाशों की पहचान रिजवान और नसीम के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Riot 2020: दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर को ईद पर कश्मीर जाने की अनुमति

घटना की जानकारी देते डीसीपी सागर सिंह कलसी

नई दिल्लीः उत्तरी जिला पुलिस ने तिमारपुर इलाके में सिगरेट से भरी गाड़ी की लूट की वारदात को 24 घंटे में सुलझा लिया है. तिमारपुर थाना पुलिस और लाहौरी गेट थाना पुलिस के सहयोग से लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंग का सरगना अकबर है, जिस पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने लूटा हुआ पूरा सामान बरामद कर लिया है. इसके अलावा, एक मारुति अर्टिगा कार और स्कूटी के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन बरामद किए गए. पुलिस ने इस दौरान 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला और जीपीएस ट्रैक कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, 22 मई को पुलिस को यह जानकारी मिली कि मार्लबोरो सिगरेट लेकर आ रही एक वैन में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. दरअसल दोपहर करीब 12:30 बजे प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति गाजियाबाद से 30 कार्टून मार्लबोरो सिगरेट लेकर दिल्ली के विजय नगर इलाके के लिए निकला था. जब वह सिग्नेचर ब्रिज के पास पहुंचा, तभी तक मारुती आर्टिका कार ने उसे रोका और तीन बदमाशों ने ड्राइवर को जबरन कार से नीचे उतारकर सिगरेट से भरी हुई कार लेकर फरार हो गया. साथ ही ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बदमाश छीन कर फरार हो गए.

ये भी पढे़ंः अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को कर रहा ब्लैकमेल, केस दर्ज

जब मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले को सुलझाने के लिए तीन टीमें बनाई गई. स्टाफ तिमारपुर और उत्तरी जिले की एक अन्य थाने की टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसी के साथ-साथ पुलिस ने लूटी हुई वाहन के जीपीएस लोकेशन भी ट्रैक किए, जो कि धोबी घाट जहांगीरपुरी के पास की मिली. पुलिस ने धोबी घाट जहांगीरपुरी इलाके में छापेमारी की. जहां पर लूटी हुई वाहन और एक आर्टिगा गाड़ी भी मिली, जिसमें लोडिंग अपलोडिंग का काम चल रहा था. पुलिस ने तुरंत वहां से इस गैंग के सरगना अकबर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अकबर ने कादीपुर के जगदम्बा कॉलोनी में एक प्लॉट भी खरीदा है. अन्य दो बदमाशों की पहचान रिजवान और नसीम के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Riot 2020: दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर को ईद पर कश्मीर जाने की अनुमति

Last Updated : May 25, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.