ETV Bharat / state

इनसे सीखें : तिगीपुर गांव में नहीं होती पानी की किल्लत, जानिए ग्रामीणों ने क्या किया उपाय - दिल्ली सरकार

दिल्ली के तिगीपुर गांव में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए ग्रामीणों ने अनूठी पहल की है. गांव के लोगों ने भू-जल स्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाए और तालाबों को फिर से विकसित किया है. गांव के लोग Delhi Government पर निर्भर नहीं रहे और इस तालाब का रख-रखाव खुद ही किया.

Plenty of drinking water in Tigipur village, know what the villagers did
तिगीपुर गांव
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:39 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गांव के लोग ही जल संसाधन निकाय का रख-रखाव कर रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए गांव के लोगों ने प्रयास शुरू किया है. कई साल पहले Delhi Government ने गांव के बीचों-बीच वाटर रिसोर्स बॉडी बनाया गया था. गांव के लोगों ने ही पेड़-पौधे लगाकर भू-जलस्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए मेहनत की है.

राजधानी दिल्ली में पीने के पानी का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई जगह पर तो भू-जलस्तर इतना नीचे पहुंच गया कि लोग जमीन के नीचे का पानी पीने में इस्तेमाल तक नहीं कर पाते. दिक्कत इतनी ज्यादा है कि लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है, क्योंकि भू-जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है.

तिगीपुर गांव में नहीं होती पानी की किल्लत,

दिल्ली के Tigipur Village के लोगों ने वाटर रिसोर्स बॉडी की देखरेख शुरू की. दिल्ली सरकार ने पानी के घटते स्तर को बढ़ाने के लिए तालाबों को फिर से विकसित किया. यह जगह कई साल पहले Delhi Government द्वारा बनाई गई, जिसके बाद तिगीपुर गांव के लोग दिल्ली सरकार पर निर्भर नहीं रहे और इस तालाब का रख-रखाव खुद ही किया. गांव के लोगों को चिंता हुई कि कहीं दिल्ली के बाकी इलाकों की तरह ग्रामीण इलाकों में भी पीने के पानी की किल्लत न होने शुरू हो जाए. इसीलिए उन्होंने इस Water Resource Body को समय देना शुरू किया.

तिगीपुर गांव के लोगों ने गांव का वाटर लेवल कम न हो. इसलिए तालाब का रख-रखाव किया, जहां रेतीली जमीन को ठीक करके आसपास कई पेड़-पौधे लगाए गए. अब बारिश का पानी जैसे ही यह जमा होता है, जमीन उस पानी को कुछ ही मिनटों में सोख लेती है, जिससे भूजल स्तर बरकरार रहता है.

तिगीपुर गांव और आसपास के कई गांव में पानी की कई सालों तक कोई किल्लत नहीं होने की उम्मीदें हैं. इस जगह का इस्तेमाल अब गांव वासी सुबह और शाम के वक्त वॉक के लिए भी करते हैं. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यहां मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए आते हैं. इससे उनकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है और हरियाली के बीच में उन्हें अच्छी ऑक्सीजन भी मिलती है.

ये भी पढ़ें-'30 सालों में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन पानी की समस्या नहीं हुई खत्म', गोविंदपुरी के लोग परेशान

दिल्ली सरकार ने ग्रामीणों के लिए Water Resource Body बना कर दी और ग्रामीणों ने उसका बहुत ही अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया और तिगीपुर गांव समेत आसपास के गांव में वाटर लेवल हमेशा बरकरार रखने पर कामयाब हुए.

ये भी पढ़ें-Delhi Water Shortage: भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

यहां बरसात के दिनों में जब पानी ज्यादा बढ़ जाता है तो कोई हादसा न हो उस पर नजर रखने के लिए ग्रामीणों ने यहां कई CCTV कैमरे भी लगाए हैं, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा सकता है. जरूरत है कि दिल्ली सरकार की हर मुहिम में आम नागरिकों को भी सरकार की मदद करनी चाहिए. जिसे हम दिल्ली सरकार द्वारा दी गई हर सुविधा के लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत, यमुना में अमोनिया से जलापूर्ति बाधित

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गांव के लोग ही जल संसाधन निकाय का रख-रखाव कर रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए गांव के लोगों ने प्रयास शुरू किया है. कई साल पहले Delhi Government ने गांव के बीचों-बीच वाटर रिसोर्स बॉडी बनाया गया था. गांव के लोगों ने ही पेड़-पौधे लगाकर भू-जलस्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए मेहनत की है.

राजधानी दिल्ली में पीने के पानी का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई जगह पर तो भू-जलस्तर इतना नीचे पहुंच गया कि लोग जमीन के नीचे का पानी पीने में इस्तेमाल तक नहीं कर पाते. दिक्कत इतनी ज्यादा है कि लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है, क्योंकि भू-जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है.

तिगीपुर गांव में नहीं होती पानी की किल्लत,

दिल्ली के Tigipur Village के लोगों ने वाटर रिसोर्स बॉडी की देखरेख शुरू की. दिल्ली सरकार ने पानी के घटते स्तर को बढ़ाने के लिए तालाबों को फिर से विकसित किया. यह जगह कई साल पहले Delhi Government द्वारा बनाई गई, जिसके बाद तिगीपुर गांव के लोग दिल्ली सरकार पर निर्भर नहीं रहे और इस तालाब का रख-रखाव खुद ही किया. गांव के लोगों को चिंता हुई कि कहीं दिल्ली के बाकी इलाकों की तरह ग्रामीण इलाकों में भी पीने के पानी की किल्लत न होने शुरू हो जाए. इसीलिए उन्होंने इस Water Resource Body को समय देना शुरू किया.

तिगीपुर गांव के लोगों ने गांव का वाटर लेवल कम न हो. इसलिए तालाब का रख-रखाव किया, जहां रेतीली जमीन को ठीक करके आसपास कई पेड़-पौधे लगाए गए. अब बारिश का पानी जैसे ही यह जमा होता है, जमीन उस पानी को कुछ ही मिनटों में सोख लेती है, जिससे भूजल स्तर बरकरार रहता है.

तिगीपुर गांव और आसपास के कई गांव में पानी की कई सालों तक कोई किल्लत नहीं होने की उम्मीदें हैं. इस जगह का इस्तेमाल अब गांव वासी सुबह और शाम के वक्त वॉक के लिए भी करते हैं. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यहां मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए आते हैं. इससे उनकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है और हरियाली के बीच में उन्हें अच्छी ऑक्सीजन भी मिलती है.

ये भी पढ़ें-'30 सालों में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन पानी की समस्या नहीं हुई खत्म', गोविंदपुरी के लोग परेशान

दिल्ली सरकार ने ग्रामीणों के लिए Water Resource Body बना कर दी और ग्रामीणों ने उसका बहुत ही अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया और तिगीपुर गांव समेत आसपास के गांव में वाटर लेवल हमेशा बरकरार रखने पर कामयाब हुए.

ये भी पढ़ें-Delhi Water Shortage: भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

यहां बरसात के दिनों में जब पानी ज्यादा बढ़ जाता है तो कोई हादसा न हो उस पर नजर रखने के लिए ग्रामीणों ने यहां कई CCTV कैमरे भी लगाए हैं, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा सकता है. जरूरत है कि दिल्ली सरकार की हर मुहिम में आम नागरिकों को भी सरकार की मदद करनी चाहिए. जिसे हम दिल्ली सरकार द्वारा दी गई हर सुविधा के लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत, यमुना में अमोनिया से जलापूर्ति बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.