नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. चिलचिलाती गर्मी से हर कोई परेशान है. ऐसे में बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं.
वोल्टेज फ्लकचुएशन से परेशान लोग
बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में गर्मी के दौरान लगातार बिजली कटौती की जा रही है. जब बिजली आती है तो वोल्टेज फ्लकचुएशन इतना ज्यादा होता है कि लोगों के घर के पंखे तक नहीं चलते. कई घरों के कूलर तक खराब हो चुके हैं.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हो रहे हैं खराब
गर्मी से निजात पाने के लिए लो वोल्टेज फ्लकचुएशन के दौरान मजबूरन कूलर चलाना पड़ता है और लगातार वोल्टेज फ्लकचुएशन की वजह से उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो रहे हैं. पूरी-पूरी रात लोग बिजली ना आने के कारण सो नहीं पाते. जिस वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने इस बारे में कई बार बिजली विभाग में कंप्लेंट भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालात जस के तस बने हुए हैं. घर में महिलाओं को हाथ के पंखे का सहारा लेना पड रहा है.
बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
राजधानी में रहने के बावजूद भी लोगों को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही. लोग बिजली विभाग को जमकर कोस रहे हैं. चंदन विहार के लोग पिछले 10 दिनों से बिजली कटौती की समस्या से परेशान हैं. जिसके बाद लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बिजली कटौती की मार झेल रहे बुराड़ी चंदन विहार के लोगों का कहना है कि सरकार चुनावी वादे तो कर देती है लेकिन उन वादों पर अम्ल नहीं करती.