नई दिल्ली: आजादपुर मंडी में लगातार हो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है. अधिकारी और प्रशासन की ओर से कई बार नए नियमों को बनाने के बावजूद भी यहां पर किसी भी नियम का पालन नहीं हो रह है. गुरुवार को भी संतरे के शेड में सैकड़ों लोग एक साथ जमा हुए दिखाई दिए. जिससे कोरोना वायरस के फैलने का डर कई गुना बढ़ रहा है.
आजादपुर मंडी में संतरा व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा
राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. दिन-प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिसको रोकने के लिए हर बार सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली की आजादपुर मंडी में कई बार देखा गया कि लॉकडाउन के नियमों का खुले तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है. गुरुवार को भी दोपहर संतरे के शेड पर सैकड़ों लोग एक साथ जमा हुए. जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, लेकिन यहां पर किसी भी व्यक्ति को डर नहीं दिखाई दे रहा.
'खुद के साथ दूसरों पर भी खतरा'
आजादपुर मंडी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कई बार अलग-अलग निर्देश दिए गए हैं और नियमों को भी बनाया गया हैं. यहां तक कि टोकन सिस्टम को भी लागू करने की कोशिश की गई और आखिरकार अब 24 घंटे के लिए आजादपुर मंडी को खोल दिया गया है. लेकिन लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ही यहां पर अंदर खरीदारी की जा सकती है. बावजूद इसके यहां खुले तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों के दिल में कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी का भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि एक दूसरे के बिल्कुल नजदीक खड़े हुए लोग बेखौफ तरीके से यहां सब्जी फल खरीद रहे हैं. खुद के साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं.