नई दिल्ली : दिल्ली में लोगों (People in Delhi) को शिमला जैसी ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन प्रदूषण की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई (pollution increased problems) है. दिल्ली में तापमान लगातार नीचे लुढ़क रहा है. दिल्लीवासियों के लिए प्रदूषण अब भी चिंता का विषय बना हुआ है. दिल्ली के खुले इलाकों में सड़कों पर कोहरा नजर आ रहा है, सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाने वाले लोग प्रदूषण ओर कोहरे की वजह से परेशान हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. लोगों ने कहा कि कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए स्कूल प्रशासन को समय में बदलाव करना चाहिए.
प्रदूषण के कारण सांस लेने में हो रही परेशानी :दिल्ली में ठंड का सितम लगातार जारी है, सर्द हवाओं के साथ ठंड बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है. सड़कों पर खुले इलाको में हल्का कोहरा और धुंध छाई हुई है. जिससे वाहन चालकों को सुबह के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो दिनों से दिल्ली में सड़कों पर कोहरे की चादर छाई थी, जिसकी वजह से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सुबह के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने बताया कि सुबह ठंड ज्यादा है, शिमला जैसा माहौल बना हुआ है लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें :- कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार अलर्ट, CM ने गुरुवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
बुजुर्गों को मॉर्निंग वॉक पर जाने का फायदा नहीं : एक महिला ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण बुजुर्गों को परेशान करने वाला है. बुजुर्गों व बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होती है, कई बार सांस लेने के बाद उल्टी जैसा मन हो जाता है. जिससे बीमार होने का डर लगा रहता है. लोगों ने बताया कि सुबह बुजुर्गों को मॉर्निंग वॉक पर जाने का फायदा नहीं है, दिल्ली का लगातार बढ़ता प्रदूषण लोगों को बीमार कर सकता है, इसलिए एहतियात के तौर पर लोग घर में ही रहें. दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली में गुरुवार की सुबह प्रदूषण का स्तर 343 दर्ज किया गया जो कि बुधवार से थोड़ा कम है.
ये भी पढ़ें :- चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की 3 लहरों का अंदेशा : स्वास्थ्य अधिकारी