नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सुबह-शाम लगने वाले जाम से स्थानीय लोग और वहां आने-जाने वाले परेशान हो चुके हैं.
लोग सुबह अपने काम पर जाते हुए और शाम को घर वापस आते हुए घंटों बुराड़ी मेन रोड पर जाम के कारण फंसे रहते हैं.
एम्बुलेंस तक को नहीं मिलता रास्ता
इतना ही नहीं मरीजों को इलाज के लिए ले जा रही एम्बुलेंस भी बुराड़ी के भयंकर जाम में कई बार फंस चुकी है. एम्बुलेंस को भी जाम से निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता है.
मेन रोड के दोनों तरफ है अतिक्रमण
जाम की मुख्य वजह मेन रोड के दोनों तरफ फैला अतिक्रमण है. मनमाने तरीके से गाड़ी चलाना और बीच रोड पर गाड़ी रोककर सवारियों को लेना भी जाम का कारण बनता जा रहा है.
दरअसल ऑटो चालक बीच रोड पर ही ऑटो रोककर सवारियों को लेने और उतारना का काम शुरू कर देते हैं. जिसके कारण मिनटों में यहां लंबा जाम लग जाता है.
इस बारे में कई बार स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग में शिकायत की लेकिन इनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की किसी ने जहमत नहीं उठाई.