नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई और जैसे जैसे नतीजे सामने आते गए, आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित होती चली गई. जहां आम आदमी पार्टी एमसीडी की सत्ता में पहली बार काबिज होने जा रही है, वहीं भाजपा को इस बार केवल 104 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. इस बारे में ईटीवी भारत ने जनता की नब्ज टटोली जिसमें कई बातें निकलकर (people expressed their opinion on victory of aap) सामने आई.
आम आदमी पार्टी की जीत पर लोगों ने कहा कि इस चुनाव के नतीजों से लोगों ने बदलाव का संकेत दिया है. इस बारे में लोगों ने पहले ही अपना मूड बना लिया था. हालांकि राज्य के साथ एमसीडी में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है जिसका पार्टी ने अगर ठीक तरीके से वहन नहीं किया तो उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें-एमसीडी में जीत के बाद बोले केजरीवाल- सब मिलकर करेंगे दिल्ली का विकास
लोगों ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए वादे पूरा करने का वक्त आ चुका है क्योंकि राज्य सरकार के साथ एमसीडी की बागडोर भी उनके हाथ में है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आप के चुनावी वादों में क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ हटाने की भी बात कही गई थी. अगर उन्होंने अपने चुनावी वादों को पूरा किया तो ही दिल्ली की जनता आने वाले समय में भी उनका साथ देगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिन्होंने आप को एमसीडी चुनाव में जिताया उन्हें बहुत आघात पहुंचेगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप