नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने को लेकर मामला पूरे तरीके से गरमा गया है. इस पूरे मामले पर जहां भाजपा 'आप' की दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. वहीं दिल्ली सरकार के द्वारा लगातार मंदिर तोड़े जाने को लेकर भाजपा शासित नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
इसी बीच मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर भाजपा नेताओं के द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पत्र लिखा गया है. वहीं सोमवार को इस पूरे मामले पर चांदनी चौक के स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ मंदिर तोड़े जाने को लेकर अपनी तरफ से विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग भी दिल्ली सरकार से की.
पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप
कुल मिलाकर देखा जाए तो चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण की भेंट चढ़ चुके प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर राजधानी दिल्ली में राजनीति तेज हो गई है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी भाजपा शासित निगम को मंदिर के मुद्दे पर घेर रही है, वहीं भाजपा भी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को इस पूरे मुद्दे पर दोषी ठहरा रही है.
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली: चांदनी चौक में तोड़े गए मंदिर के पुनर्निर्माण के लिये BJP ने CM को लिखा पत्र