नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के विकास नगर इलाके में सड़क पर गंदे नालियों और शिविरों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर लोग अपने घरों से पलायन करने लगे हैं.
लोगों का घरों में रहना दूभर
लोगों का आरोप है कि नालियां टूटी हुई हैं और पूरी तरह गंदे पानी से भरी हुई है. वहीं सीवर भी ओवरफ्लो होकर पूरी तरह से भर चुके हैं. जिसकी वजह से गंदा पानी सड़कों और लोगों के घरों में लगभग आधे फीट के करीब भर चुका है. जिससे लोगों का सड़को से आना-जाना और अपने घरों में भी रहना दूभर हो रहा है. कई घरों का तो यह हाल है की लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर पलायन करने लगे है. ऐसे में सड़कों पर भरे इस गंदे पानी में मक्खी, मच्छर और उनके पनपते हुए लार्वा भी साफ़ दिख रहे है जिससे लोगों को डेंगू और मलेरिया की बिमारी भी हो रही है. जहां इस गली में रहने वाले कई लोग घरों में बीमार पड़े है.
कई बार कर चुके हैं शिकायत
हालांकि की स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है की पिछले कई महीनों से लोगों ने इस समस्या की शिकायत स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद रीता विनय गौड़, क्षेत्रीय 'आप' पार्टी विधायक महेंद्र यादव और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आलाधिकारियों से भी कर चुके है. जहां विभागीय कार्यवाही होना तो दूर की बात स्थानीय जन प्रतिनिधि अपनी राजनितिक रोटियां सेकने में लगे हुए है और समस्या को एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और एक दूसरे की जिम्मेदारी बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे है.