नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना एरिया के रमजानपुर गांव के तालाब में देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर गिर गया. तेज आंधी और तुफान के चलते रोड पर गिरे मोर को कुत्तों ने जख्मी कर दिया. गांव के तालाब में बुरी तरीके से फंसा मोर घायल हो गया. मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर की गाडी पहुंची. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से मोर को बचाया जा सका.
पुलिस को किया सूचित
दिल्ली में शाम के समय आंधी और तूफान आई, जिसके चलते रमजानपुर गांव में एक मोर तेज हवा के कारण रोड पर गिर गया. मोर जैसे ही रोड पर गिरा तो कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. वह पूरी तरह जख्मी हो गया. अपनी जान बचाकर भाग रहा मोर गांव के तालाब में गिर गया. आसपास के लोगों ने जब उसे देखा तो तुरंत ही दिल्ली पुलिस को सूचित किया और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया. मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड दोनों टीमों ने आकर मोर को बड़ी मुश्किल से बचाया.
मोर को पहुंचाया अस्पताल
दिल्ली पुलिस के एक जवान ने इस दौरान बहादुरी का परिचय दिया. मौके पर जवान ने मोर को पकड़ा और फिर उसे सम्मान पूर्वक मोर को कपड़े से लपेटकर हॉस्पिटल ले जाया गया. मोर एक राष्ट्रीय पक्षी है, इसलिए दिल्ली पुलिस के जवान ने उसे सम्मान पूर्वक कपड़े से लपेट कर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया.