नई दिल्ली: सिविल लाईंस थाना इलाके में ऑक्सीजन टैंकर का एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है. पीडब्ल्यूडी द्वारा नाले के लिए किये गए गड्ढे में पड़ने की वजह से ऑक्सीजन टैंकर पलट गया. घंटे भर की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कर सड़क पर लाया गया.
ये भी पढ़ेंः बढ़ता कोरोना, घटता टेस्ट: एक महीने में 1 लाख से 60-70 हजार पर पहुंचा आंकड़ा
आउटर रिंग रोड के स्वामी नारायण मंदिर के पास ऑक्सीजन टैंकर नाले के लिए किए गए गड्ढे में फंस गया. टैंकर के पलटने की सूचना पर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही जिले के डीसीपी भी ऑक्सीजन का मामला देख मौके पर पहुंच गए. इसके बाद क्रेन और एक हाइड्रोलिक क्रेन मंगाकर घंटे भर की मशक्कत के बाद ऑक्सीजन टैंकर को सीधा कर सड़क पर लाने में सफलता मिली.
इसे डीसीपी एन्टो एल्फांसो ने खुद खड़े होकर मॉनिटर किया. टैंकर ड्राइवर ने कहा कि लगातार कई रातों से सही तरीके से नहीं सोने की वजह से झपकी आ गई थी. इस वजह से टैंकर सड़क के किनारे पहुंचने के बाद स्लिप होकर नाले में फंसकर पलट गया.