नई दिल्ली: बुराड़ी में इब्राहिमपुर केशव नगर स्थित कृपाल आश्रम दर्शन धाम में 1000 बैड कोविद-19 के मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन और डॉक्टर आदि की व्यवस्था दिल्ली सरकार करेगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने यहां पहुंच जायजा लिया.
बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत केशव नगर के खेतों के अंदर दर्शन धाम बना हुआ है, जो कृपाल आश्रम के नाम से भी जाना जाता है और यहां टीन शेड के नीचे बहुत बड़ा सत्संग स्थल बना हुआ है. इस सत्संग स्थल के पास में बड़ी संख्या में टॉयलेट्स भी हैं. बिजली पानी आदि सभी व्यवस्थाएं हैं और अब यहां पर पिछले 2 दिन से बेड लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है.
1000 बेड मंगलवार तक होंगे तैयार
करीब 1000 बेड यहां कल मंगलवार तक लगा कर तैयार कर दिए जाएंगे, लेकिन उन पर ऑक्सीजन और डॉक्टर का इंतजाम दिल्ली सरकार कर देगी, उसके बाद ही है शुरू हो पाएगा. आज दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन, स्थानीय विधायक संजीव झा यहां पर जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस तरह के टेंपरेरी बैडस लगाने का काम दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर जारी है क्योंकि दिल्ली में किसी भी अस्पताल में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं. ऑक्सीजन भी नहीं मिल रही है. मरीजों का हाल काफी खराब है और लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में जरूरत है सरकार युद्ध स्तर पर इस तरह की व्यवस्था करें.
इसी तरह का बुराड़ी के अंदर ही निरंकारी सत्संग स्थल पर भी 1000 बेड निरंकारी समागम द्वारा तैयार करके सरकार के लिए सौंप दिए गए थे, लेकिन वहां पर एक सप्ताह से ऑक्सीजन और डॉक्टर्स की व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं हो पाई है. सरकार ने निरंकारी आश्रम को टेक ओवर नहीं किया है. इसलिए वहां पर उन वेड्स का प्रयोग मरीज नहीं कर पा रहे हैं.