ETV Bharat / state

दिल्ली: कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाने पर रोहिणी के सेक्टर-9 में बाजार बंद करने का आदेश - दिल्ली में बाजार बंद

दिल्ली के रोहिणी में एसडीएम अलीपुर हर्षित जैन ने 19 जुलाई तक के लिए सेक्टर-9 के डीसी चौक बाजार को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है.

बाजार बंद का आदेश, Delhi News
दिल्ली के रोहिणी में बाजार बंद करने का आदेश
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में रोहिणी के सेक्टर-9 के डीसी चौक स्थित बाजार में लगातार कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इसकी शिकायत पर एसडीएम अलीपुर हर्षित जैन ने कार्रवाई करते हुए 19 जुलाई तक के लिए डीसी चौक बाजार को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दे दिया है. साथ ही ये भी साफ किया गया है कि अगर इसके बाद भी बजार में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन होता है तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि कोविड-19 के मामले कम होने पर सरकार ने लॉकडाउन में छूट दे दी थी. साथ ही बाजारों को खोलने के लिए कई नियम बनाए गए. इसके तहत बाजार में उचित दूरी का ख्याल रखने और मास्क पहनने सहित कई और नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन होता नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में एसडीएम अलीपुर हर्षित जैन ने डीसी चौक बाजार को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दे दिया.

पढ़ें: टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और टीकाकरण : केंद्र ने राज्यों को कोविड की तीसरी लहर से किया आगाह

पढ़ें: 'बजट स्कूलों' का बिगड़ा बजट, कोरोना काल में दिल्ली के कई स्कूल बंद

वहीं, राजधानी दिल्ली में कोविड-19 कहर अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. कोरोना की तीसरे वेब की आशंका बनी हुई है. इसके बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसका खामियाजा भारी भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में प्रशासन सख्ती बरत रहा है.

नई दिल्ली: राजधानी में रोहिणी के सेक्टर-9 के डीसी चौक स्थित बाजार में लगातार कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इसकी शिकायत पर एसडीएम अलीपुर हर्षित जैन ने कार्रवाई करते हुए 19 जुलाई तक के लिए डीसी चौक बाजार को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दे दिया है. साथ ही ये भी साफ किया गया है कि अगर इसके बाद भी बजार में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन होता है तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि कोविड-19 के मामले कम होने पर सरकार ने लॉकडाउन में छूट दे दी थी. साथ ही बाजारों को खोलने के लिए कई नियम बनाए गए. इसके तहत बाजार में उचित दूरी का ख्याल रखने और मास्क पहनने सहित कई और नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन होता नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में एसडीएम अलीपुर हर्षित जैन ने डीसी चौक बाजार को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दे दिया.

पढ़ें: टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और टीकाकरण : केंद्र ने राज्यों को कोविड की तीसरी लहर से किया आगाह

पढ़ें: 'बजट स्कूलों' का बिगड़ा बजट, कोरोना काल में दिल्ली के कई स्कूल बंद

वहीं, राजधानी दिल्ली में कोविड-19 कहर अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. कोरोना की तीसरे वेब की आशंका बनी हुई है. इसके बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसका खामियाजा भारी भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में प्रशासन सख्ती बरत रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.