नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रहे ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद सोमवार को एनएसयूआई ने डीयू प्रशासन के खिलाफ विरोध करते हुए ओपन बुक एग्जामिनेशन को रद्द करने की मांग की.
गौरतलब है कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते यूनिवर्सिटी पूरी तरीके से बंद है. ऐसे में सेमेस्टर एग्जाम को ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन 10 जुलाई से कराया जाना है.
एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट की प्रक्रिया जारी
इससे पहले 4 जुलाई से 8 जुलाई तक बच्चों को मॉक टेस्ट कराया जा रहा है. जिसमें छात्रों को अनेकों परेशानियां हो रही हैं. मॉक टेस्ट में डीयू के मात्र 26 परसेंट बच्चों ने ही पार्टिसिपेट किया है. इसके अलावा जो बच्चे ग्रामीण इलाके में इंटरनेट कनेक्टिविटी से महरूम है. वह छात्र-छात्राएं कैसे ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन को कंडक्ट कर पाएंगे.
इसको लेकर एनएसयूआई का कहना है ओपन बुक एग्जाम को रद्द कर डीयू प्रशासन से स्टूडेंट्स को एडिशनल मार्क्स देखकर प्रमोट करना चाहिए. एनएसयूआई के प्रदर्शन का कोई असर पड़ता है या नहीं और ओपन बुक एग्जामिनेशन जारी रहेगा या फिर उस पर रोक लगेगी यह तो कुछ दिनों में ही साफ हो जाएगा.