नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन वेबसाइट पर एक महिला को परेशान करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी लगातार एक आईटी कंपनी की सीनियर एग्जीक्यूटिव को कंपनी की वेबसाइट पर अनवांटेड कमेंट करके परेशान कर रहा था. जिसकी शिकायत महिला ने साइबर सेल नॉर्थ वेस्ट को दी थी. जिसमे कार्रवाई करते हुए अंश खन्ना नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
24 मई को दर्ज शिकायत
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के साइबर सेल में एक महिला ने लिखित शिकायत दी थी कि वह जिस कंपनी में काम करती है. उसी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट में कोई लड़का अभद्र कमेंट करके उसे परेशान कर रहा है. महिला ने यह शिकायत 24 मई को साइबर सेल उत्तर पश्चिमी दिल्ली को दी थी. इसी पर कार्रवाई के लिए नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के साइबर सेल द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमे महिला एसआई मुक्ता, एएसआई सीताराम, कॉन्स्टेबल पवन को इंस्पेक्टर संजय कुमार के निरीक्षण में गठित किया गया. जांच के दौरान आईपी एड्रेस के द्वारा पुलिस अंश खन्ना नाम के आरोपी तक पहुंची, जोकि शाहदरा का रहने वाला है.
बदला लेने के लिए किया ऐसा
अंश खन्ना नाम का यह शख्स उसी कंपनी में काम करता था, जिस आईटी कंपनी मे शिकायतकर्ता महिला काम कर रही है. कुछ महीने पहले अंश को नौकरी से निकाल दिया गया. अंश के मुताबिक, उसकी नौकरी जाने के पीछे शिकायतकर्ता महिला की भूमिका थी और इसी वजह से वह बदला लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर महिला के बारे में ऐसी बातें लिख रहा था. जिससे उसकी बदनामी हो. इसी की शिकायत महिला द्वारा साइबर सेल उत्तरी पश्चिमी दिल्ली को दी गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंश खन्ना को गिरफ्तार कर लिया. अपनी नौकरी से निकाले जाने का बदला लेना एक युवक को इस कदर भारी पड़ा कि उसने नौकरी से तो हाथ धो ही दिया और अब सलाखों के पीछे भी है.