ETV Bharat / state

16 जून: North MCD को मिलेगा नया मेयर, कई पदों पर नामांकन - नामांकन

नॉर्थ एमसीडी (North MCD)  में इंटरनल चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को मेयर समेत कई पदों पर नामांकन भरे गए. राजा इकबाल सिंह ने मेयर (Mayor) पद के लिए नामांकन भरा. स्थाई समिति सदस्य के लिए भी नामांकन भरे गए. नॉर्थ एमसीडी को 16 जून को नया मेयर मिलेगा.

north mcd will get a new mayor on june 16
नामांकन
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में मंगलवार को भाजपा शासित निगम के कार्यकाल के अंतिम वर्ष के मद्देनजर मेयर, डिप्टी मेयर समेत कई जरूरी पदों पर नामांकन भरे गए. सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर म्युनिसिपल सेक्रेटरी के कमरे में सभी पदों पर नामांकन भरे गए. इस अवसर पर नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के वर्तमान मेयर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) भी उपस्थित थे.

मेयर समेत कई पदों पर हुए नामांकन



नॉर्थ MCD (North MCD) में मेयर पद के लिए इस वर्ष सिविल लाइन से पार्षद राजा इकबाल सिंह (Councilor Raja Iqbal Singh) ने नामांकन भरा है, जो वर्तमान समय में सिविल लाइन जोन के चेयरमैन भी हैं. वहीं डिप्टी मेयर (deputy mayor) पद के लिए पार्षद अर्चना सिंह ने नामांकन भरा है.

स्थाई समिति सदस्य के लिए भी नामांकन

स्थाई समिति के सदस्य के रूप में केशवपुरम जोन के लगातार तीन बार से चेयरमैन जोगीराम जैन ने नामांकन भरा है, जबकि बादली से पार्षद विजय भगत ने भी स्थाई समिति सदस्य के लिए नामांकन भरा है.


ये भी पढ़ें-MCD ने जारी किये 35 हज़ार मृत्य प्रमाण पत्र, दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

डीडीए के सदस्य के रूप में इस बार अशोक विहार से पार्षद योगेश वर्मा ने मंगलवार को नामांकन भरा है. 16 तारीख को इन सभी पदों पर सिविक सेंटर में चुनाव होने हैं, जिसमें भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है.


ये भी पढ़ें- north mcd: इंटरनल इलेक्शन तिथि एक सप्ताह बढ़ी आगे

राजा इकबाल सिंह ने मेयर पद के लिए नामांकन भरने के बाद ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि उनके कार्यकाल में उनका ध्यान नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में रह रही जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाएं बेहतर ढंग से पहुंचाने पर रहेगा.

ये भी पढ़ें-North MCD: महापौर जय प्रकाश ने निगम अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में मंगलवार को भाजपा शासित निगम के कार्यकाल के अंतिम वर्ष के मद्देनजर मेयर, डिप्टी मेयर समेत कई जरूरी पदों पर नामांकन भरे गए. सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर म्युनिसिपल सेक्रेटरी के कमरे में सभी पदों पर नामांकन भरे गए. इस अवसर पर नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के वर्तमान मेयर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) भी उपस्थित थे.

मेयर समेत कई पदों पर हुए नामांकन



नॉर्थ MCD (North MCD) में मेयर पद के लिए इस वर्ष सिविल लाइन से पार्षद राजा इकबाल सिंह (Councilor Raja Iqbal Singh) ने नामांकन भरा है, जो वर्तमान समय में सिविल लाइन जोन के चेयरमैन भी हैं. वहीं डिप्टी मेयर (deputy mayor) पद के लिए पार्षद अर्चना सिंह ने नामांकन भरा है.

स्थाई समिति सदस्य के लिए भी नामांकन

स्थाई समिति के सदस्य के रूप में केशवपुरम जोन के लगातार तीन बार से चेयरमैन जोगीराम जैन ने नामांकन भरा है, जबकि बादली से पार्षद विजय भगत ने भी स्थाई समिति सदस्य के लिए नामांकन भरा है.


ये भी पढ़ें-MCD ने जारी किये 35 हज़ार मृत्य प्रमाण पत्र, दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

डीडीए के सदस्य के रूप में इस बार अशोक विहार से पार्षद योगेश वर्मा ने मंगलवार को नामांकन भरा है. 16 तारीख को इन सभी पदों पर सिविक सेंटर में चुनाव होने हैं, जिसमें भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है.


ये भी पढ़ें- north mcd: इंटरनल इलेक्शन तिथि एक सप्ताह बढ़ी आगे

राजा इकबाल सिंह ने मेयर पद के लिए नामांकन भरने के बाद ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि उनके कार्यकाल में उनका ध्यान नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में रह रही जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाएं बेहतर ढंग से पहुंचाने पर रहेगा.

ये भी पढ़ें-North MCD: महापौर जय प्रकाश ने निगम अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.