नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने दिवाली के त्योहार के मद्देनजर निगम अधिकारियों को विशेष तौर पर पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने के विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सभी 6 जोन के अधिकारियों को विशेष तौर पर आदेश दे दिए गए हैं कि निगम के क्षेत्र में आने वाले सभी मंदिर और बाजारों में साफ सफाई का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाए. साथ ही निगम इस बार बाजारों में दिल्लीवासियों को सोशल डिस्टेंस ओर मास्क पहनने के प्रति जागरूक करती हुई भी नजर आएगी.
नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले प्राचीन और मशहूर मंदिरों जैसे झंडेवालान मंदिर, गौरी शंकर मंदिर और 108 फुट हनुमान मंदिर आदि के बाहर विशेष तौर पर साफ सफाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
साफ सफाई पर विशेष ध्यान
मेयर जयप्रकाश ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि दिवाली के त्योहार के अवसर पर जगह-जगह कूड़ा एकत्रित न हो इसके लिए विशेष तौर पर अधिकारियों को आदेश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को इस बात का निर्देश भी दिए गए हैं कि दिवाली के अगले दिन भी राजधानी दिल्ली की स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे.
कुल मिलाकर देखा जाए तो दीपों के त्योहार दिवाली के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने क्षेत्र में साफ-सफाई के मद्देनजर निगम के अधिकारियों को अलग से आदेश जारी कर दिए गए हैं. मेयर द्वारा जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट तौर पर मंदिरों के बाहर और क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.
झंडेवालान मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, 108 फुट हनुमान जी मंदिर समेत नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले सभी प्रख्यात मंदिरों के बाहर विशेष रूप से साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी.