ETV Bharat / state

महापौर जयप्रकाश ने किया भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा - भलस्वा लैंडफिल साइट आग

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया. उन्होंने यहां बार-बार आग लगने के कारणों को जानने की कोशिश की.

Mayor Jayaprakash
महापौर जयप्रकाश
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने आज भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया. कल भलस्वा लैंडफिल साइट के कुछ हिस्से में आग लग गई थी, जिसको समय रहते ही बुझा लिया गया था. इसी को लेकर आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने अपने अधिकारियों के साथ दौरा किया.

महापौर जयप्रकाश का भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा

यहां पहुंचकर उन्होंने बताया कि किन कारणों से भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगी थी उन्हीं का पता करने के लिए मैं आया हूं, अपने अधिकारियों के साथ एक रिपोर्ट बनाएंगे फिर उस पर काम करेंगे कि आखिर आग लगने का क्या कारण रहा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार ऐसे मुद्दों पर राजनीति करती है.

महापौर द्वारा यह जानने की कोशिश की गई कि बार-बार भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग क्यों लगती है. महापौर जयप्रकाश ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट को नगर निगम के साथ मिलकर दिल्ली सरकार को कम करना चाहिए. लेकिन यह इसको कम करने की वजह यहां राजनीति करते हैं.

जब भलस्वा लैंडफिल साइट पर कल आग लगी थी तो उसको हमारे अधिकारियों द्वारा एक से डेढ़ घंटे के भीतर ही बुझा लिया गया था. इससे साफ जाहिर होता है कि नगर निगम की टीम मुस्तैदी से अपना काम करती है.

महापौर के आप पर आरोप

आम आदमी पार्टी पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह आरोप आदमी पार्टी है. इनका काम ही बस आरोप लगाना है. AAP विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग पर ट्वीट किए जाने पर भी महापौर ने कहा कि पूरी दिल्ली सरकार ही ट्वीट पर चल रही है हर मामले में यह विफल नजर आते हैं.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने आज भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया. कल भलस्वा लैंडफिल साइट के कुछ हिस्से में आग लग गई थी, जिसको समय रहते ही बुझा लिया गया था. इसी को लेकर आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने अपने अधिकारियों के साथ दौरा किया.

महापौर जयप्रकाश का भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा

यहां पहुंचकर उन्होंने बताया कि किन कारणों से भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगी थी उन्हीं का पता करने के लिए मैं आया हूं, अपने अधिकारियों के साथ एक रिपोर्ट बनाएंगे फिर उस पर काम करेंगे कि आखिर आग लगने का क्या कारण रहा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार ऐसे मुद्दों पर राजनीति करती है.

महापौर द्वारा यह जानने की कोशिश की गई कि बार-बार भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग क्यों लगती है. महापौर जयप्रकाश ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट को नगर निगम के साथ मिलकर दिल्ली सरकार को कम करना चाहिए. लेकिन यह इसको कम करने की वजह यहां राजनीति करते हैं.

जब भलस्वा लैंडफिल साइट पर कल आग लगी थी तो उसको हमारे अधिकारियों द्वारा एक से डेढ़ घंटे के भीतर ही बुझा लिया गया था. इससे साफ जाहिर होता है कि नगर निगम की टीम मुस्तैदी से अपना काम करती है.

महापौर के आप पर आरोप

आम आदमी पार्टी पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह आरोप आदमी पार्टी है. इनका काम ही बस आरोप लगाना है. AAP विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग पर ट्वीट किए जाने पर भी महापौर ने कहा कि पूरी दिल्ली सरकार ही ट्वीट पर चल रही है हर मामले में यह विफल नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.