नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी बजट के अंदर पार्षद फंड को डेढ़ करोड रुपए तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल के बाद मेयर जयप्रकाश ने अपना रूख स्पष्ट किया. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्षद फंड को डेढ़ करोड़ रुपए तक बढ़ाने के पीछे मकसद नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र का भली-भांति तरीके से विकास करना है .यह पार्षद फंड नॉर्थ एमसीडी के पार्षदों के जेब में नहीं जाता बल्कि इस फंड के द्वारा प्रत्येक वार्ड का विकास भली-भांति तरीके से हो यह सुनिश्चित किया जाता है.
वर्तमान समय में कोरोना की वजह से पिछले 1 साल से किसी भी पार्षद को अपने क्षेत्र के विकास के लिए फंड नहीं मिला है.ऐसे में निगम अपनी आर्थिक बदहाली को लगातार ठीक करने में लगी हुई है.जैसे ही निगम की आर्थिक बदहाली ठीक होगी उसके बाद ही पार्षदों को डेढ़ करोड़ रुपए का फंड जारी किया जाएगा.यदि फंड जारी करने का प्रस्ताव ही नहीं होगा तो पार्षदों को क्षेत्र के विकास के लिए फंड कैसे जारी होगा।
आरोपों का खंडन किया
बहरहाल,कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश ने विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे सत्तापक्ष की योजनाओं को लेकर गंभीर सवाल और आरोपों का सिरे से खंडन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आम आदमी पार्टी के पास कोई काम नहीं है. इसलिए आप सत्तापक्ष की नीतियों के ऊपर झूठे और निराधार सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-निगम उपचुनाव: कल्याणपुरी जनता के बीच रहकर विकास करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए
नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश ने कहा कि निगम अपने कर्मचारियों के प्रति गंभीर हैं और जल्दी कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान होगा.